भाजपा सरकार ने शिक्षकों को उनका हक एवं सम्मान देकर अपना संकल्प पूरा किया : रही सही समस्याएं भी दूर होंगी – रामसेवक पैकरा

0
1494

अम्बिकापुर 8 सितंबर 2018।सरगुजा में मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा निश्चित रूप से ऐतिहासिक था। भले ही देर से घोषणा हुआ पर हमारी सरकार ने ही इस पुण्य कार्य को किया।सरगुजा का भविष्य गढ़ने की जिम्मेंदारी अब आपकी है । हमने आपकी मांगो को पूरा किया है अब आपरकी बारी है। अपने दायित्व निर्वहन में कोई कमी कसर नही रहनी चाहिये । सरगुजा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर हो उक्त बातें छत्तीसगढ़ शाशन के गृहमंत्री व सरगुजा के प्रभारी मंत्री रामसेवक पैंकरा शिक्षकों के संविलियन सह आभार कार्यक्रम में बोला। इस दौरान रामसेवक पैंकरा ने अपनी पुरानी यादों को रखते हुए कि बताया कि एक समय ऐसा था जब चार पांच गाँवों के बीच मै ही अकेला मैट्रिक पास था , स्कूल कम थी , लोंगो का पढाई के प्रति रुझान कम था । हमारी सरकार ने शिक्षा गुणवत्ता बढाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है अब आपकी बारी है। छत्तीसगढ़ पँचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुजा द्वारा राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में संविलियन आभार सह मांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस दौरान गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा व अन्य अतिथियों के पहुचने पर ढोल ,नगाड़े व जबर्दस्त आतिशबाजी के साथ सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद श्रीमती रेखा घोष, पूजा शाक्य,सुरजकांति गुप्ता ने सरस्वती वंदना का गान किया गया साथ ही इनके द्वारा स्वागत गीत से भी अतिथियों का स्वागत किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण देते हुए सरगुजा संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन के प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा संविलियन हम शिक्षाकर्मियों का एक सपना था जिसे प्रदेश सरकार ने बिलकुल सहजता के साथ पूर्ण किया। संविलियन के लिए हर एक शिक्षाकर्मी सरकार का आभारी है। इसके साथ ही मनोज वर्मा ने कहा कि संविलियन में कुछ खामियां रह गई हैं अगर वे भी पूर्ण हो जाएं तो संविलियन सही मायनों में सार्थक होगी। मनोज वर्मा ने इस दौरान मांग की कि शिक्षाकर्मियों को क्रमोन्नति व पदोन्नति दिया जाए।साथ ही संविलियन के लिए वर्ष बन्धन दूर करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसगतिं दूर किया जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे वर्षों के संघर्ष का फल है संविलियन जो दशकों दशकों तक यादगार रहेगा।सरकार का यह बड़ा निर्णय निश्चित ही आने वाले समय में शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में दूरगामी सार्थक परिणाम लायेगा। विशिष्ट अतिथि के आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी पैंकरा ने कहा कि मैं सदैव आपके साथ हूँ। जब आप शिक्षाकर्मी थे तब भी आपके हितों के लिए सदैव प्रयत्नशील रही अब जब भी जरूरत होगी आगे भी मैं आपके साथ हूँ। भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि मैं भी शिक्षक का बेटा हूँ शिक्षकों के दर्द को अच्छे से समझता हूँ । मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान सरगुजा से ही शिक्षाकर्मियों के संविलियन के घोषणा से खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सफल मंच संचालन सुशील मिश्रा,कंचनलता,
नर्मदा मिश्रा,एवं संजय मानिकपुरी ने किया ।
जिला सचिव नीतू सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भी दिया गया।ईस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी पैंकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो , पूर्व महापौर प्रबोध मिंज , रामकिशुन सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी , जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला महामंत्री राम लखन पैंकरा , भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता , भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजूषा भगत सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह , प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, प्रदेश सह सचिव ऋषिकेश उपाध्याय , सूरजपुर संगठन के जिंला अध्यक्ष अजय सिंह , बलरामपुर जिंला अध्यक्ष पवन सिंह , विनीता सिंह ,मुकेश मुदालियार जिला संयोजक सूरजपुर अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरगुजा संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा,भरत सिंह अमित सिंह, अरविन्द सिंह , काजेश घोष ,रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता , राजेश गुप्ता , लव गुप्ता , अनिल तिग्गा , प्रदीप राय , विक्रम श्रीवास्तव ,नाजिम खान, नीतू सिंह ,कुमुदिनी मिंज , कंचनलता श्रीवास्तव,प्रतिमा नामदेव,भूपेंद्र सिंह , रामकुमार रवि,राकेश दुबे , संजय चौबे , सुरित राजवाड़े , प्रभाकर सिंह, अजय वरदान, प्रशांत चतुर्वेदी , विशाल गुप्ता , डुमेश वर्मा, जगजीवन कैवर्त्य,लखन राजवाड़े, रमेश यागिक,राकेश पांडेय, रणबीर सिंह चौहान, अजय मिश्रा ,अमित सोनी,जवाहर खलखो,सुशिल मिश्रा,महेश यादव , सत्यप्रकाश गुप्ता, उजित मानिकपुरी , रामचंद्र सोनी, नागेंद्र सिंह , चंद्रदेव चक्रधारी, सविता सिंह,संगीता सिंह,अनिता तिवारी,हिना रिजवी, का सक्रिय योगदान रहा । साथ ही जिले के सातों विकासखण्ड के हजारों शिक्षाकर्मी कार्यक्रम में शिरकत किये।

*कार्यक्रम की प्रमुख बातें-*
*संविलियन गुब्बारे छोड़े गए*
अतिथियों के आगमन के पश्चात सर्वप्रथम राजमोहनी देवी सभागार के बाहर मुख्य अतिथि रामसेवक पैंकरा व अन्य अतिथियों के द्वारा संविलियन गुब्बारे छोड़े गए। हरेंद्र सिंह ने बताया कि हम संविलियन के लिए दिल से आभारी है और दूर तलक यह संदेश भी देना चाहते हैं कि संविलियन से शिक्षाकर्मियों में ख़ुशी भी है।

*रमन सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगे*
शिक्षाकर्मियों ने गृहमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया । ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ जिस गर्मजोशी से स्वागत किया निश्चित ही संविलियन का परिणाम दूर तलक दिखने वाला है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में रमन सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगे।

*शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा*
कार्यक्रम के दौरान संविलियन में रह गई खामियों को दूर करने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र गृह मंत्री को सौंपा गया। प्रमुख मांगे रही समस्त पंचायत ननि एवं एल बी संवर्ग के शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए वर्तमान पद पर वेतन निर्धारण किया जावे ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, ब्याख्याता एवं प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति अविलंब एल बी संवर्ग के शिक्षकों से किया जावे,ब्याख्याता (पंचायत नगरी निकाय) एवं शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) के वेतन के अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के लिए समानुपातिक वेतनमान संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जाए।संविलियन के लिए 8 वर्ष के बंधन को समाप्त करते हुए संविलियन से वंचित हुए शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) संवर्ग का पूर्ण संविलियन किया जाए। साथ ही पंचायत शिक्षक संवर्ग एवं एल बी संवर्ग के लिए अनुकंपा के लंबित प्रकरणों में निहित तकनीकी जटिलताओं को दूर / शिथिल करते हुए तत्काल निराकृत किया जावे।

*संविलियन आदेश बांटा गया*

गृह मंत्री ने शिक्षकों को संविलिसंविलियनयन आदेश देकर शुभकामनाएं दीं-गृह मंत्री जी ने सरगुजा जिले के टीएलबी और इएलबी संवर्ग के शिक्षको के संविलियन आदेश भी प्रदान किये उन्होनें श्रीमती हिना रिजवी,मो.आरिफ,अरविंद सिंह,विनीता सिंह,संजू यागयिक,उमेश प्रजापति इत्यादि को संविलियन आदेश देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।ईस दौरान इएलबी संवर्ग में 945 तथा टीएलबी संवर्ग में 2713 सहित कुल 3658 शिक्षकों के संविलियन आदेश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.