45 वर्ष से कम उम्र के सभी शिक्षकों का हो टीकाकरण….छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया मांग

0
368

 

मुंगेली।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव
छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 45 वर्ष से कम उम्र के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मुंगेली के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय,जिलाध्यक्ष बलराज सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार चंद्राकर, धनंजय सिंह राजपूत, विश्वनाथ सिंह राजपूत,जिला महिला प्रभारी श्रीमती सुषमा पांडेय,ब्लाक महिला प्रभारी मुंगेली श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत, ब्लाक महिला प्रभारी लोरमी श्रीमती छलदेवी नवरंग, ने मांग करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु शिक्षकों की ड्यूटी अस्पताल, शमशान घाट , वैक्सीनेशन , सेम्पल लेने में , रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड , चेक पोस्ट , कांट्रेक्ट ट्रेसिंग , कोविड सेंटर , कोरेंटाईन सेंटर , टेस्टिंग आदि में लगाया गया है।बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षक व कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है।विषम परिस्थिति में जब जब आवश्यकता पड़ती है शिक्षकीय दायित्व के अलावा अन्य विभाग के कार्यो को सहर्ष ही स्वीकार करके पूरे मनोयोग व कर्तव्य भाव से कुशल निर्वहन करते आ रहे है अतः स्वास्थ्य विभाग की तरह 45 वर्ष से कम उम्र के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया जावे।
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में 372 से भी अधिक शिक्षको की कोरोना संक्रमित होकर मृत्यु हो गई है,,दुर्भाग्य है कि शासन स्तर पर अब तक कोई पहल नही किया गया है,न तो कोरोना वारियर्स की दर्जा दी गई है और न ही 50 लाख का बीमा कवर जिससे शिक्षकों में घोर निराशा एवम आक्रोश व्याप्त है।अतः शासन से यह मांग किया जाता है कि कोविड ड्यूटी में लगे सभी शिक्षकों का पहले टीकाकरण हो फिर ड्यूटी में दायित्व दिया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के
प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, संरक्षक अशोक मिश्रा ,विजय यादव, संयोजक उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर,बलदाऊ साहू, जिला सचिव पोषण साहू ,कोषाध्यक्ष सुनील वाधवानी,पूनम राजपूत, मिल्लू यादव,रामसिंह ठाकुर,निर्मल मानिकपुरी, महासचिव गौकरण डिंडोले, जिला पदाधिकारी ,विजेंद्र कश्यप, वर्मा ,संतोष यादव ,खूबचंद सिंह क्षत्रिय, मोहित तिवारी ,मीडिया प्रभारी जिला राम यादव, बृजेश दीक्षित,महिला प्र.पदाधिकारी श्रीमती सुषमा पांडेय जिला महिला प्रभारी,
सुनीता तंबोली,शशिप्रभा सोनी,मनोरंजना शुक्ला,श्यामारानी देवांगन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मुंगेली श्रीमती रीना श्रीनेत , प्रकोष्ठ पदाधिकारी सुधारानी शर्मा ,शोभा किरण शुक्ला, प्रभा वैष्णव, रानू सोनी, सुनीता तंबोली, रेणु क्लॉडियस, प्रीति शर्मा ,रूपरेखा शर्मा प्रतिमा पांडेय,कामिनी श्रीवास्तव, तथा ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली शिव कुमार चंद्राकर ,ब्लॉक पदाधिकारी मुंगेली उमेश साहू,चंद्रशेखर उपाध्याय,महेंद्र साहू,रामकुमार जायसवाल,राजेश गबेल,नारायण प्रसाद शुक्ल,अजय ठाकुर,रमेश दास अनंत,मनोज कश्यप,अश्वनी कुलमित्रा,नवाब अली,ब्रजेश्वर मिश्रा,अंबिका कोशाले,ब्रजेश दीक्षित,अमिताभ शर्मा,दूधेश्वर साहू,अनिल जायसवाल,देवेन्द्र साहू,सुबोध भट्ट,मुकेश तिवारी,होनहार वैष्णव,क्षत्रपाल ध्रुव,नंदकिशोर वैष्णव,राजेश द्विवेदी,सतीश साहू,दशरथ कल्याण,संजय जायसवाल,राजेश यादव,गोकुल पटेल,महेश शर्मा,राकेश मिश्रा,प्रवीण साहू,दीपक गिरी गोस्वामी, चित्रकांत बरसरूवा,मुकेश एक्का,भैयाराम साहू,रामराज ध्रुव,रामकुमार सारथी,शंकर ध्रुव, गनपत शर्मा,रोहित सागर, जोतिष शर्मा, पुष्पकांत साहू,दीपचंद जायसवाल,स्वराथ कुलमित्र,अजय दिवाकर,मुरली चंद्राकर, शत्रुहन साहू,परमानंद शर्मा, लोरमी से श्रीमती छलदेवी नवरंग ब्लाक महिला प्रभारी लोरमी,श्रीमती चंपा मिरी, श्रीमती श्रद्धा तिवारी; सुश्री ललिता शर्मा,श्री राजा मिरि ब्लाक उपाध्यक्ष लोरमी सहित सभी ने ने कहा है कि यह एक घोर आश्चर्यजनक विषय है कि कोरोना की ट्रेसिंग के लिए जिन शिक्षको की ड्यूटी लगती है, उनके लिए वैक्सीन या टीकाकरण का कोई प्रामाणिक नियम नही है, अतः आवश्यक रूप से आयु बन्धन समाप्त कर टीकाकरण के बाद ही शिक्षको को कोरोना डयूटी में आबद्ध किया जावे।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव पोषण साहू एवम जिला प्रवक्ता संतोष यादव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.