कोविड 19 के भयावह संक्रमण  के संकटकाल में सूखा अनाज के पैकेट बांटकर संघ ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

0
354

बागबाहरा।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक बागबाहरा के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि श्री देवनाथ साहू ,प्रांतीय महामंत्री केशव राम साहू,जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,जिला सचिव नंद कुमार साहू,जिला प्रमुख सलाहकार
लालजी साहू के विशिष्ट उपस्थिति में कोरोना वायरस कोविड 19 के भयावह संक्रमण के चलते लॉक डाउन की परिस्थिति में ब्लॉक बागबाहरा के क्वारीन टाइन सेंटर्स में ठहरे हुए अप्रवासी जरूरतमंद परिवारों को इस कठिनतम परिस्थिति में सम्बल एवम सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर विकासखंड के शिक्षक साथियों से प्राप्त सहयोग रूपी 123 सूखाअनाज पैकेट्स (प्रति पैकेट्स अनुमानित मूल्य 500 रुपये) का वितरण क्वारीनटाइन सेंटर्स पतेरापाली,सुखरीडबरी,बीके बाहरा, मकबाहरा,चरोदा,विन्द्रावन,सम्हर पहुंच कर सरकारी एडवायसरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस एवम मास्क का प्रयोग करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया ।
उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देवनाथ साहू जी ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक बागबाहरा के पुनीत प्रयासों की सराहना करते हुए संघ के समस्त सदस्यों को धन्यवाद कहा। ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा विनोद यादव जी ने संघ कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश,राष्ट्र एवम विश्व मानव समुदाय के शीघ्र कुशल मंगल होने की कामना किया । जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने इस विकट एवं कठिन परिश्थिति में जरूरत मंद परिवारों के प्रति संवेदना रूपी सम्बल प्रकट जरते हुए संघ के सहयोगकर्ता साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।उन्होंने इस अविस्मरणीय और अनुकरणीय पहल के लिए टीम बागबाहरा एवम विनोद यादव को साधुवाद ज्ञापित किया ।प्रांतीय प्रचार मंत्री केशव साहू जी ने जिला एवम ब्लॉक टीम की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए “परहित धरम नही भाई ,पर पीड़ा सम नही अधमाई “कहा।क्वारीनटाइन सेंटर्स बीकेबाहरा के सरपंच श्रीमती जानकी ध्रुव एवं मकबाहरा के सरपंच श्री कमलनारायण साहू जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर जिला सचिव नंदकुमार साहू,ब्ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया,लॉक कोषाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर,यामिनी साहू,प्रदीप वर्मा विकास साहू ,घनश्याम चक्रधारी,मनोज ध्रुव वंशी,विद्या चन्द्राकर, लखन साहू,राजेन्द्र पाड़े सहित एसोसिएशन के सदस्य सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए उपस्थित हुए।
उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा एवम जिला सचिव नंदकुमार साहू ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.