विषम परिस्थिति मे़ मृत शिक्षक दाऊलाल कोल्हे के लिए 50 लाख बीमा के लिए अब तक पहल नही….संघ ने DEO को पत्र लिखकर शीघ्र पहल करने का किया मांग

0
328

 

टीचर्स एसोसएशन डीईओ एच सोम सर से दूरभाष में स्व.दाऊलाल कोल्हे के विषय मे चर्चा हुई है आज बीईओ को भेजकर अग्रेशिया राशि परिवार को दिये ,,,,,साथ ही दुखी परिजन के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजन को यथा शीघ्र मदद करने की बात कही है,,,
छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ब्लाकध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने छ.ग.शासन से समूह बीमा ,ग्रुचुएटी,अवकाश नगदीकरण, भविष्यनिधी अंशदान की राशि,अनुकम्पा नियुक्ति मामले का निराकरण अविलम्ब पीड़ित परिजन को दिये जाने की मांग संघ ने किया है,,,,

संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है,,,इस लाक डाउन के समय भी शासन के आदेशो का पालन करते हुए दाऊलाल कोल्हे के द्वारा बच्चो के परिजन को सूखा चांवल वितरण कर घर वापस आते समय दुर्घटना में निधन हो गया , संघ ने उनके आश्रित पत्नि को 50 लाख बीमा राशि पर विभाग द्वारा अब तक उचित पहल नही किया गया है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विनोद गुप्ता प्रदेश उपा.व संभाग प्रभारी जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,शैलेन्द्र यदु,बाबूलाल लाड़े,जीवन वर्मा सचिव,हंसकुमार मेश्राम कोषाध्यक्ष,ब्रिजेश वर्मा, चन्द्रिका यादव,फ्लेश साहू चुनलेश साहू,ललीता कन्नौजे,रूपेन्द्र नंदे,कमलेश्वर देवागन,पंचशीला सहारे ,राजकुमारी जैन,मोरेश्वर वर्मा,मनोज वर्मा,सुकालू वर्मा,दानेश्वर लिल्हारे,दिलेश्वर साहू,गांधी साहू,सुनील शर्मा,महेश उईके,विरेन्द रंगारी,सर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय राजपूत अनुराग सिंह मनीष पसीने,अनील शर्मा,गिरीश हिरवानी,दिनेश कुरैटी,श्रीहरी जितेन्द पटेल निर्मला कसारे,दिनेश सिंग सचिव,दुष्यंत अवस्थी,पीला लाल देशमुख,नरेंद्र सिंग,जोहित मरकाम,कैलाश कनौजे,सईद कुरैशी,मार्टिन मसीह, रवीन्द्र रामटेके मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू आदि ने शिक्षक की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया और उन्हें नियमानुसार हर संभव सहायता तुरंत विकासखंड के शिक्षा अधिकारी से बात किये। तत्काल पहल का मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.