जिला कलेक्टर के त्वरित निर्देश पर, जिला शिक्षा अधिकारी के ठोस आश्वासन के पश्चात, 13 तारीख को होने वाला कलेक्ट्रेट घेराव स्थगित
जिला कलेक्टर के त्वरित निर्देश पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष- मनीष मिश्रा एवं राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी की टीम जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. मरकाम सर से मिले एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ विभिन्न स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जो इस प्रकार है:-*
*1. 1 जुलाई 2019 को 8 वर्ष पूरा कर चुके सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन आदेश तत्काल जारी कर माह जुलाई 2019 का वेतन मांग शीघ्र प्रदान की जाये।*
*2.सीपीएस कटौती की गई राशि उसके सीपीएस खाते में अति शीघ्र ट्रांसफर की जाये।*
*3.पूर्व में नान B.Ed D.Ed की कटौती राशि को एरियर्स के रूप में प्रदान की जाए।*
*4. ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रत्येक 3 माह में परामर्श दात्री की बैठक आयोजित की जावे।*
*5. निम्न पद से उच्च पद पर व समान पद से समान पद की एरियर्स राशि प्रदान की जाए।*
*6. परीक्षा अनुमति व कार्योत्तर अनुमति प्रदान की जाए।*
*7.प्राण कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार किया जाए तथा जिन्हें प्राण किट नहीं मिला है उनके प्राण किट प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरा किया जाए।*
*इन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा इन सभी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया गया एवं बचे हुए और सभी मांगों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि इन सभी मांगों को एक एक करके एक निश्चित अंतराल में पूरा किया जाएगा।*
*जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए ठोस आश्वासन मिलने पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा 13.8.2019 को होने वाले जिला कलेक्ट्रेट के घेराव को स्थगित किया।*
*इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष- मनीष मिश्रा, उप प्रांतीय संयोजक-राजकुमार यादव जी, प्रांतीय संगठन मंत्री-ओम प्रकाश साहू, फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला संयोजक-विकास मानिकपुरी जी, जिला सचिव-राजेंद्र कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चौकी- देव कुमार यादव,ब्लॉक उपाध्यक्ष डोंगरगढ़-राजेश देवांगन, ब्लॉक सचिव-चंद्रशेखर विजयवार,मीडिया प्रवक्ता-शैलेंद्र साहू, एवं सदस्यगण उपस्थित थे।*