कार्मिक संपदा प्रपत्र भरने के लिए शिक्षकों के लिए साफ्टवेयर होगा अपडेट….अब आसानी से भरे जा सकेंगे जानकारी

0
12608

 

कार्मिक संपदा प्रपत्र को लेकर *शालेय शिक्षाकर्मी संघ* द्वारा जो सुझाव, *संचालक कोष एवं लेखा* को दिया गया था, जिसे *संचालक कोष एवं लेखा* द्वारा अमल में लाने के लिए पोर्टल की तकनीकी एजेंसी *NIC को पोर्टल में सुधार हेतु दे दी गई है,* जिससे ऑनलाइन भरा जाने वाला कार्मिक संपदा प्रपत्र किसी भी क्षण *NIC* द्वारा *अपडेट* कर लिया जायेगा।

*टीम ssks के महासचिव धर्मेश शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि* त्रुटिरहित ऑनलाइन करना ही प्रत्येक *DDO और कर्मचारी* की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए *NIC* के द्वारा अपडेट किये जाने का बाद ही ऑनलाइन प्रपत्र भर, अच्छी तरह निरीक्षण कर लेने पश्चात ही “लॉक”* करें।

विशेष- कार्मिक संपदा का भरा हुआ मॉडल प्रपत्र शालेय शिक्षाकर्मी संघ द्वारा सोमवार 19 अगस्त को जारी किया जायेगा, जिसको देखकर आप अपनी त्रुटिरहित जानकारी प्रपत्र में भर सकते है।

सुधार के लिए जिस विषय पर मांग किया गया था।

कार्मिक संपदा प्रपत्र भरने हेतु आ रहे संशय को समाप्त करने हेतु *आज शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और महासचिव धर्मेश शर्मा ने संचालक-कोष एवं लेखा श्री एम डी कावरे, संयुक्त संचालक- श्री के एल रवि, उपसंचालक-श्री बख्सी* के साथ एक अहम बैठक की,जिसमें टीम ssks द्वारा कार्मिक संपदा प्रपत्र में व्याप्त त्रुटि और समस्याओं को दूर करने की मांग की गई जिसे उचित सलाह मानते हुए संचालक- कोष एवं लेखा ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को सुधार व संपादित करने का आदेश किया, जिससे निम्नांकित सारी समस्याएं इस सप्ताह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी।
*ssks की मांग व निराकरण*

प्रपत्र भरते समय पदनाम के साथ अब LB नही रहेगा,न ही हमें लिखना है।*

💐 *2004 के पहले नियुक्त शिक्षाकर्मियों की प्रथम नियुक्ति अब लिखी जा सकेगी,जो पहले एक्सेप्ट नही हो रहा था।*

पिछले वर्ष जिनका संविलियन हो चुका था उनकी जानकारी अब सुधारी जा सकेगी।वर्तमान में यह माडरेट नही हो रहा था।*

*वर्तमान पद स्थापना, मतलब संविलियन की जानकारी भरी जा सकेगी।*
उपरोक्त सुधार जल्द ही कोष एवं लेखा विभाग द्वारा कर लिया जाएगा,इसी हफ्ते के भीतर ये सारे सुधार ऑनलाइन में हो जाएंगे।

कार्मिक संपदा प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाना है, जिसे हमे पूरे ध्यान से और त्रुटिरहित भरना है। अतः कोई हड़बड़ी न करें और यह केवल अफवाह मात्र है कि इसके जमा न करने से वेतन नही मिलेगा,इस प्रपत्र के जमा होने या न होने का इस माह के वेतन से कोई लेना देना नही है।इस प्रपत्र का ऑनलाइन भरना ही महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.