फेडरेशन नेताओ के ट्रांसफर निरस्त करने की मांग को लेकर प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने की शिक्षामंत्री से मुलाकात

0
877

रायपुर:--राज्य भर में ट्रांसफर का बयार चल रहा है सभी विभाग में लोग स्वेच्छिक ट्रांसफर के लिए मारामार मचाये है ऐसे में प्रशासनिक ट्रांसफर के नाम पर ऐसे शिक्षक नेताओ का ट्रांसफर कर दिया गया है जो न तो अपना ट्रांसफर चाहे है न ही आवेदन लगाए है ऐसे ही छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के सरगुजा जिलाध्यक्ष शिव मिश्रा सहित चंद्रशेखर विजयवार,शैलेन्द्र साहू बलरामपुर के भूपेंद्र यादव,रुदेश्वर यादव,चंद्रिका यादव,प्रभु यादव, का नाम प्रमुख है इनका ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दिया गया है जिनकी शिकायत छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा तथा महामंत्री छोटेलाल साहू,सन्तोष बट्टी जिला संयोजक काँकेर, शैलेंद्र साहू जिला प्रवक्ता राजनांदगांव ने प्रदेश के शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से किये तथा माँग किये कि प्रदेश के जिस भी जिला में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेताओ का स्थानांतरण किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए जिस पर शिक्षामंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नाम सूची से हटाने की बात कही।
ज्ञात हो कि अनेक जिलों से फेडरेशन को लगातार शिकायत मिल रहा है कि उनके पदाधिकारियो का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया जा रहा है।फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि कुछ पुराने संगठन लोग फेडरेशन में तोड़फोड़ करने की नीयत से झूठी शिकायत करके फेडरेशन के लोगों का ट्रांसफर करवाया जा रहा है ताकि फेडरेशन के लोग डरकर संगठन से अलग हो जाये और पुराने संगठन नेताओ का चन्दा और धंधा पूर्व की भांति चलता रहे पर माननीय शिक्षामंत्री के आश्वासन से उनके मनसूबे भलीभूत नही होने फेडरेशन के सभी शीर्ष नेताओं ने प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको को आश्वस्त किया है कि इस तरह से डरने की आवश्यकता नही है क्योंकि विरोधियो की काली करतूतों से शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है,जिस पर जल्द ही कार्यवाही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.