जो संविलियन की सौगात देगा वह छत्तीसगढ़ में राज करेगा के नारों से गूंजा राजधानी 26 को सभी विधानसभा में संविलियन संकल्प दिवस मनाया जायेगा

0
746

 

रायपुर 11 मई 2018  शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय के के आह्वान पर आयोजित  महापंचायत में 50 हजार शिक्षाकर्मियों के बीच शिक्षाकर्मियों ने सरकार की विकास यात्रा के साथ प्रत्येक विधानसभा में जाकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत सभी विधानसभा में 26 मई को   संविलियन संकल्प सम्मेलन का आयोजन करने  निर्णय लिया है । इसमें अपने अपने क्षेत्र के शिक्षाकर्मी विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन करेंगे। जिसमें उनकी मांगों के संबंध में सरकार की घोषणा, वादों और संकल्प पत्र को जनता के समक्ष प्रदर्शित   जाएगा।शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, विकास सिंह, केदार जैन, चंद्रदेव राय समेत प्रदेश भर के करीब 50 हजार शिक्षाकर्मी मौजूद रहे संकल्प दिवस के पूर्व यदि सरकार के द्वारा शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ नहीं दिया जाता है तो वह सरकार के विरोध में भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं ।अब आने वाला समय ही बताएगा कि शिक्षाकर्मियों की भूमिका सरकार बनाने में कितना महत्वपूर्ण रहता है

।प्रांतीय संचालक शर्मा ने आंदोलन के बारे में क्या कहा  देखें वीडियो

तेज धूप और गर्मी के बीच शिक्षाकर्मी धरना स्थल पर डटे रहे। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदला। तेज हवाओं के कारण धरना स्थल पर  कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लेकिन फिर भी  शिक्षा कर्मी नेताओ और  शिक्षा कर्मियों का उत्साह कम नहीं हुआ और सभी   धरना स्थल पर ही डटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.