राज्य स्तर पर 12वी भौतिकी ऑनलाइन क्लास छात्र हित में संगठन की नयी पहल,शिक्षको ने कहा- मृत शिक्षको के परिवार के मेंबर को अनुकंपा व 50 लाख बीमा कवर का लाभ दे राज्य सरकार

0
367

रायपुर छ ग – राज्य के सभी जिले में जँहा कोविड-19 के कारण पुनः लांकडाउन है व कोविड के संक्रमण के प्रभाव से जुन से स्कूल खुलने की संभावना भी नही है छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुवे भविष्य सँवारने राज्य के भौतिकी के व्याख्याताओ ने मिलकर सत्र-2021-22 के लिए 11वी प्रमोशन से 12 वी पहुँचे छात्रों का ऑनलाइन क्लास मई से शुरू कर छात्र हित मे नयी मिशाल पेश किए है जो छात्रों के लिए वरदान साबित होंगे छात्र 1 दिन में कम से कम 1 घंटे अध्यापन कार्य करें तो फ़ायदा होगा पालक व शिक्षको को इस पर ध्यान देने, प्रेरित करने की आवश्यकता है क्योंकि इस बार भी संक्रमण के कारण स्कूल लेट से खुलेंगे जिसकी भरपाई ऑनलाइन क्लास पढ़ाई से ही संभव है शिक्षको ने जिम्मेदारी को बखूबी समझा भी है लेकिन पाठ्यक्रम को पूरा स्टडी करने छात्रों का ही कार्य होगा ,पढ़ाई का नुकसान न हो ऑनलाइन क्लास समय की आवश्यकता थी जिसका उपयोग करना शुरू भी हो गया है।
स्थानांतरित संगठन के चीफ लालबहादुर साहू जो भौतिकी के व्याख्याता है के मार्गदर्शन में छ ग के सभी छात्रों के लिए जो जनरल प्रमोशन से 12वी गये है एन.सी.आर.टी. पैटर्न लागू है आनलाईन पढ़ाई जिसका पुरे भारत के सभी छात्रों के लिए उपयोगी है 12वी क्लास के लिए वॉट्सअप के माध्यम से पढ़ाई जारी कर छात्र हित मे नया मिसाल पेश किया है ऑनलाइन पढ़ाई 1मई से शुरू है ,पीडीएफ व ऑडियो वीडियो क्लिप्स यु ट्यूब को देखकर घर बैठे छात्र लाभ ले रहे है कैरियर की शुरुआत 12 वी क्लास से ही शुरू होती है इसलिए 12वी क्लास ही कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते है अच्छे अंक से पास हुवे तो मेरिट के आधार पर विभिन्न कालेज व इंस्टिट्यूट में एडमिशन हो पाते है जो उनके भविष्य की दिशा तय करती है।
12वी ऑनलाईन क्लास भौतिकी के अध्यापन के लिए विभिन्न जिले से विषय विशेषज्ञ व्याख्याता व मास्टर ट्रेनर ऑनलाइन ग्रुप में जोड़े गए है जिसमे जिले से लेकर राज्य स्तर के भौतिकी के मास्टर ट्रेनर शामिल है वॉट्सअप ग्रुप का नाम 12वी Physics की तैयारी छ ग 1, 2, 3,4 व 5 दिया गया है इस वर्ष राज्य स्तर पर 5 ग्रुप है,शिक्षक द्वारा प्रतिदिन पीडीएफ व वीडियो क्लिप अपलोड कर रहे है वीडियो क्लिप्स अपलोड कर व्याख्याता श्री एच.लाल.साहू जिला धमतरी से जो राज्य स्तर पर मांस्टर ट्रेनर के रूप में जाने जाते है जिनके निर्देशन में कैरियर गाइडेन्स के विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा चुके है 1मई से विद्युत आवेश चैप्टर का अध्यापन शुरू किये है मैग्नेटिक(चुम्बकत्व)चैप्टर लेकर बिलासपुर जिले से श्रीएम.के.यादव जी जो जिला स्तर के भौतिकी विषय विशेषज्ञ समिति के सलाहकार व जिला स्तर के माँस्टर ट्रेनर रह चुके हैं विषय मे अच्छी नॉलेज के लिए पहचाने जाते है उनके द्वारा मैग्नेट की खोज उनका महत्व जो एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण चैप्टर है ,श्री अशोक कुमार गुप्ता जी कवर्धा जिले से प्रकाश से संबंधी चैप्टर लेकर आएंगे विभिन्न जिले से व्याख्याता श्री परमेश्वर देशलहरे ,श्रीमति खुशबू द्विवेदी ,चंद्रकांत वर्मा , हेमंत साहू, सीमा सोनी ,घनश्याम कुमार,राजेश पांडय,भेजेंद्र कश्यप भी अपनी सेवाएं निःशुल्क देगे,प्रश्न करने पर समस्या समाधान ग्रुप में किया जाता है। व्याख्याता व राज्य संचालक श्री लालबहादुर साहू का कहना है की मई या उनसे पहले ही 2 या 3 अध्याय की तैयारी पहले से छात्र कर ले तो इससे आने वाले वर्ष में विद्यार्थियों का बोझ कम होगा व बेस भी मजबूत होगा विभिन्न एग्जाम के कॉम्पिटिशन में प्रश्नों को समझने व साँल्व करने मे मददगार होगा व सफलता भी मिलेगी । वर्तमान में कोरोना संक्रमण की यही स्थिति रही तो स्कूल लेट से शुरू होंगे ऑनलाइन क्लास ही छात्रों के लिए अंतिम उपाय भी होगा जिसे लगातार जारी रखना होगा ।
स्थानांतरित संगठन छ ग व्या प/एल बी एवं समस्त संगठन चीफ श्री लालबहादुर साहू , भुवनेश्वर प्रताप , श्रीमती शशि सिंह ,प्रांतीय सचिव श्री महादेव साहू जी , कोषाध्यक्ष श्री कमल किशोर साहू ,प्रांतीय संयुक्त सचिव श्रीमती सरोज यादव इत्यादि ने कहा है कि अवकाश के बाद भी शिक्षक शैक्षणिक कार्य पढ़ाई तुंहर द्वार व अन्य ग्रुप के माध्यम से लोक हित मे अध्यापन के साथ कोरोना संकट से बचने लोगो को जागरूक करने व सरकार का आर्थिक सहयोग करने में पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है अतः राज्य सरकार शिक्षको के लिए नियम में शिथिल करते हुवे मृत शिक्षक के परिवार सभी शिक्षको के लिए अनुकंपा नियुक्ति व 50 लाख बीमा कवर का लाभ दे।ताकि भविष्य में कर्मचारी उत्साहपूर्वक व पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य को संपादित करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.