छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी को सौपा ज्ञापन….जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन सहित शिक्षक (एल.बी. संवर्ग ) के मांगो को बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को अनुसंशा सहित भेजने मांगा समर्थन….विधायक विक्रम मंडावी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,शिक्षकों की मांगों को बजट में शामिल करने का किया अनुरोध

0
314

 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी को सौपा ज्ञापन….जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन सहित शिक्षक (एल.बी. संवर्ग ) के मांगो को बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को अनुसंशा सहित भेजने मांगा समर्थन….विधायक विक्रम मंडावी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,शिक्षकों की मांगों को बजट में शामिल करने का किया अनुरोध

बीजापुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीजापुर विधायक महोदय श्री विक्रम मंडावी जी से भेटकर मांग पत्र सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए माँगो को विधान सभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुसंशा सहित पत्र भेजकर पूरा कराने का बीजापुर विधायक जी से पहल करने का आग्रह किया। जिस पर विधायक जी ने मांगों को समर्थन करते हुए विधान सभा के बजट सत्र में उठाने की बात कही।

ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया जा रहा है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है ।

जिला अध्यक्ष अलीम रिजवी ने मांगो के सम्बंध में बताया कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे। सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।
जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे। पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे। जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे। 02 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान का निर्धारण किया जावे।
जिलाध्यक्ष अलीम रिजवी ने बताया कि संगठन लगातार विभिन्न माध्यमों से अपनी मांगों को सरकार तक पहचाने का प्रयास कर रहा है बिंना किसी प्रदर्शन के व हम कुछ अलग नही मांग रहे है को जायज मांग है जो सरकार के घोषणा पत्र में है वही मांग रहे है।

इस दौरान जिले के टिल्लेश्वर संगम,विनय गजभिये,आर.नागेश्वर,रामकृष्ण पदेमपल्ली,सुरेन्द्र शर्मा,आशीष लाहोटी,प्रसाद चन्नम,सडवली कावरे,धर्मेन्द्र नरवरिया,नंदलाल देहारी,स्वामीदास साहनी,कृष्णकुमार झाड़ी,
महेश यालम,नंदकुमार मर्चेरला,
महादेव कोर्राम,अनिल कुमार जाटव,गणेश सोढ़ी,मांडवी भीमा,
रोहित लकड़ा व अन्य शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.