शिक्षक की आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पहल का दिखा असर….संगठन ने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया….मृत्य सह सेवानिवृत्ति उपादान भुगतान हेतु टीचर्सएसोसिएशन का प्रयास जारी

0
403

 

दंतेवाड़ा |  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,जिला सचिव नोहर सिंह साहू,गीदम ब्लॉक अध्यक्ष केशव स्वर्ण,ब्लॉक सचिव नारायण साहू, ने बताया कि दिवंगत रामनाथ कश्यप 1998 से माध्यमिक शाला मड़से,संकुल केंद्र मड़से, विकासखंड गीदम,जिला दंतेवाड़ा में शिक्षक पंचायत के पद पर कार्यरत थे 2018 में उनका शिक्षक के पद पर संविलियन हुवा था जिनका लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान 13 फरवरी 2020 को देहांत हो गया था।

देहांत के पश्चात संगठन ने पहल करते हुए मोहम्मद शेख रफीक खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखंड गीदम से सम्पर्क कर त्वरित रूप से 50000.00₹ की अनुग्रह राशि का भुगतान साथ ही कर्मचारी समूह बीमा की राशि 300000.00₹ का भुगतान करवाने की मांग की थी जिसपर त्वरित भुगतान किया गया। साथ ही दिवंगत शिक्षक के पुत्र के अनुकम्पा नियक्ति हेतु संगठन ने पहल करते जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा जी से भेंट चर्चा की जिस पर सार्थक सोच के साथ प्रयास करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा माह फरवरी 2020 में ही दिवंगत शिक्षक के पुत्र विलास कुमार कश्यप को भृत्य के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेतुमनार में नियुक्ति किया गया जिसके पश्चात संगठन द्वारा जिला कोषालय अधिकारी महोदय दंतेवाड़ा श्री मनोज कुमार लारिया जी से अंशदायी पेंशन योजना की राशि का भुगतान परिजनों को करने की मांग की जाती रही जिस पर कार्यवाही करते हुए वर्तमान जनवरी माह में ही योजना की राशि 108271.00₹ का भुगतान परिजनों को संभव हो पाया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सार्थक व संवेदनशील त्वरित कार्यवाही के लिए जिला कोषालय अधिकारी दंतेवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा,खंड शिक्षा अधिकारी गीदम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.