अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ हिन्दी माध्यम स्कूल को यथावत संचालित करने हेतु सौंपा गया CM  के नाम ज्ञापन.

0
368

बिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर के द्वारा कलेक्टर महोदय बिलासपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय , शिक्षा मंत्री महोदय, मुख्यसचिव महोदय, शिक्षा सचिव महोदय एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपे गए।ज्ञापन में कहा गया है कि बिलासपुर जिले में वर्तमान में चार शाला में यथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर, लाला लाजपत, हाईस्कूल मंगला एवं लिंगियाडिह का चयन कर यहां अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की नवीन व्यवस्था संचालित किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि इस नवीन व्यवस्था से इन विद्यालयों में अध्ययनरत हजारों हिन्दी माध्यम के बच्चों की शिक्षा निराधार हो गयी है इन बच्चों की शिक्षा के निरंतरता हेतु सुदृढ़ शैक्षिक विकल्प नही है अतः गरीब परिस्थिति और चुनौतियों से भरे जीवन निर्वाह करने वाले पालकों के सामने उनके बच्चों की गंभीर शैक्षिक समस्या आ गयी है

इन शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने, समायोजित करने ,विकल्प भरवाने का जो विभागीय प्रयास किया जा रहा है वह आपत्तिजनक और शिक्षकों के हितों के विपरित है! शिक्षकों को उक्त कार्यवाही में शामिल होने हेतु दबाव बनाया जाना सर्वथा अनुचित एवं अमान्य है

अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण का विकल्प स्वागतेय है किन्तु अंग्रेजी हेतु हिंदी माध्यम के शालाओं का संचालन बंद करना प्रत्येक स्तर पर अनुचित है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन यह मांग करता है कि बच्चों और शिक्षकों के हित में उपरोक्त कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और यहां पदस्थ शिक्षकों और छात्रों के हित सुरक्षित रखा जाये !

ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सन्नाडय, जिला अध्यक्ष बिलासपुर संतोष सिंह, जिला महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी,जिला संयोजक करीम खान, नर्मदा गढ़ेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष आशिष गुप्ता,निर्मल कौशिक,रामेश्वर गुप्ता, चंद्रकांत पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, आदित्य पांडेय, आलोक पांडेय,प्रमोद शर्मा, कमलनारायण गौरहा,साधेलाल पटेल, राजेश मिश्रा,मधुमनहर, शिमला सिंह, अभिलाषा मिश्रा,अदिति दुबे, शैली यादव,सीमा ठाकुर, राजेश शर्मा,सुशील कैवर्त आदी उपस्थित थे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.