गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित…देशभर से जल्दी स्वस्थ होने की कामनाएं

0
200

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहसंक्रमण के शिकार हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्‍वीट कर दी है। गृह मंत्री को गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
गृह मंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।खबरों के मुताबिक शाह की तबीयत सामान्य है। उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। शाह ने पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ कमान संभाल रखी थी। इस दौरान उन्होंने कई अस्पतालों के दौरे किए थे और मेडिकल स्टाफ से मुलाकात भी की थी।अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव की खबर पूरे देश में फैलने से सनसनी फैल गई है और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामनाओं के ट्‍वीट आने प्रारंभ हो गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्‍वीट करके हुए कहा, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।’

उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्‍वीट मेंं कहा कि आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्रीजी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। अमित शाहजी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं। आपकी जिजीविषा, धैर्य एवं आत्मबल से कोरोनावायरस शीघ्र ही पराजित होगा। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.