पुरानी पेंशन बहाली के लिए पौधारोपण…एक नेशन, एक पेंशन…हमारा मिशन, पुरानी पेंशन के नारों के साथ OPS की मांग

0
229

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत 12 जुलाई 2020 को जिला मुख्यालय कोंडागांव में न्यू पेंशनधारित कर्मचारियों द्वारा बालक छात्रावास कोंडागांव में पौधारोपण कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी गई । बाजार आधारित एनपीएस योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर राष्ट्रव्यापी ओपीएस संकल्प वृक्ष के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु 12 जुलाई को जिला के समस्त कर्मचारी व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से अपने गांव, नगर, ब्लॉक व जिला में अपने घरों, स्कूलों, कार्यालय, कृषि भूमि, उद्यान, मैदान, सड़क, नदी-नाला के किनारे पौधारोपण कर शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया ।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोंडागांव जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी कर्मचारी, रेलवे कर्मी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, पंचायत सचिव, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान सहित प्रदेश के 3.50 लाख कर्मचारियों पर न्यू पेंशन स्कीम लागू किया गया । इस योजना के तहत कर्मचारियों के मूलवेतन एवं डीए का 10% की राशि कटौती एवं उतनी ही राशि सरकार द्वारा प्रदान कर शेयर मार्केट में निवेश किया जा रहा है । कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद बाजार मूल्य के आधार पर जमा की गई राशि में से कुछ अंशदान कर्मचारियों को प्रदान कर अधिकांश राशि जमा रखते हुए पेंशन प्रदान की जाती है । हाल ही में एक 39000 मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी जिसे वर्तमान 12% डीए के आधार पर ₹46180 मासिक वेतन मिलता था, उसे रिटायरमेंट पश्चात न्यू पेंशन स्कीम के तहत मात्र ₹1100 मासिक पेंशन प्राप्त होना जीवन यापन के लिए नहीं के बराबर है । अपने पर्यावरण एवं भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एनपीएस कर्मचारी पौधारोपण कर सोशल मीडिया- व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपना संदेश प्रेषित किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय कोण्डागांव में जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, प्रांत पदाधिकारी चंद्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ सुश्री मालती ध्रुव, जिलासचिव संजय कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम, जिला पदाधिकारी रामेश्वर राव, गुरुदीप छाबड़ा, अशोक साहू, अनिल कोर्राम, मनोज तिवारी, फूलधर देवांगन, चन्द्रेश चतुर्वेदी, सुरेश देवांगन, दिनेश यादव आदि सम्मिलित रहे । ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी में चंद्रकांत जैन, रमेश प्रधान, नितिन शर्मा, ऋषि रंगारी, फरसगांव में अरुण नेताम, कर्ण सिंह बघेल, नोहेश्वर वर्मा, केशकाल में सदाराम चतुर्वेदानी, राम सिंह मरापी, बड़ेराजपुर में अखिलेश राय एवं प्रभु लाल केमरो के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.