एनपीएस धारक कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर माँगे पुरानी पेंशन, इस मांग को लेकर ज्ञापन,पोस्टर अभियान के बाद वृक्षारोपण किये…

0
206

 

न्यू पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली करने की मांग को लेकर प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे प्रदेश सह संयोजक बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में लगातार ज्ञापन,पोस्टर एवं आंदोलन करने वाले शासकीय कर्मचारीयों ने अब वृक्षारोपण लगाकर पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की है।इसके पहले पोस्टर अभियान भी चलाया गया गया था। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से ठोस रणनीति तैयार कर मुहीम चलाया जा रहा है।हजारों की संख्या में शासकीय कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोरबा के जिला संयोजक एवं छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि 2004 से नियुक्त सभी शासकीय कर्मचारियों को नई पेंशन योजना दिया जा रहा है,जो शेयर मार्केट पर आधारित है.पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डीए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्‍यूचुअल फंड की तरह है.ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है। एनपीएस अर्थात न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी। कोरबा जिला के एनपीएस धारक कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण का संदेश देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।

शिक्षक नेता मनोज चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कोरबा जिला, छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सभी एनपीएस धारक कर्मचारीयों ने फलदार,छायादार और उपयोगी पौधों का रोपण करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग किये।प्रमोद सिंह राजपूत,कन्हैया देवांगन,नरेंद्र चंद्रा, बुद्धेश्वर सोनवानी,प्रदीप जयसवाल, यशोधरा पाल,श्रीमती रंभा तंवर, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती सीता आयाम,श्रीमती लक्ष्मी मरावी,नीलम टंडन, श्रीमती मधुलिका दुबे,अशोक भारद्वाज,राधे मोहन तिवारी, महावीर प्रसाद चंद्रा, राम शेखर पांडेय, उपेंद्र राठौर,चंद्रिका पांडेय,वेदव्रत शर्मा, कली राम खूंटे,बसंत मीरी, शिव साहू,मनोज शिंदे,जवाहर देवांगन, कमलेश टोप्पो,संतोष बंजारा, होरी लाल मरकाम,बुधवार सिंह,संतोष यादव,जय कमल,विनय,एच एल काठले,मनोज,श्रीवास विपिन केरकैट्टा,अन्नू साण्डेय, हीरा दास महंत,नारायण देवांगन,विनोद अग्रवाल, रमाकांत साहू, जयप्रकाश झा,अजय श्रीवास्तव, नवीन गोयल,राजू दीवान,अजय धांधा,मुरली साहू,देवेंद्र डिकसेना, अजय गर्ग,चंद्र साहू,शिवनारायण पैकरा,आर एल टंडन,राजेश कुमार, सहित अधिक संख्या में शिक्षकों ने पौधारोपण किये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.