इस सरकारी स्कूल का कोई जवाब नही… जहां सभी बच्चे हैं जीनियस…सभी बच्चे फर्स्ट डिवीजन से हुए पास… जाने आखिर क्या है इस स्कूल में अध्यापन का तरीका और कैसे पढ़ते है बच्चे यहाँ

0
2183

रायपुर/कबीरधाम। प्रदेश में बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ता हुआ हमारे छत्तीसगढ़ का एक ऐसा सरकारी स्कूल जिसके बारे में आप जानेंगे तो चकित रह जाएंगे और ये कहना नही भूलेंगे की सरकारी स्कूल का कोई जवाब नही है।तस्वीरों में दिख रहे ये छात्र दिखने में भले ही साधारण हों… लेकिन इन्होंने जो कीर्तिमान रचा है, वो बेहद ही खास है. जिले के पंडरिया विकासखंड के कापादह में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के दसवीं क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। इस स्कूल में 98 छात्रों ने 10 वी बोर्ड का एक्जाम दिया और पूरे 98 छात्र न केवल फर्स्ट डिवीजन से पास हुए बल्कि 94 छात्रों ने तो 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में कामयाब हुए। 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट भी कोई कम नही रहा कुल 20 परीक्षार्थियों में से 20 पास हुए और उनमें से 16 ने फर्स्ट डिवीजन का अंक लाया।

छात्रों ने को शिक्षकों को दिया श्रेय
छात्र अपनी इस उपल्ब्धि का श्रेय स्कूल के टीचर्स को दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि साल में ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब स्कूल में पढ़ाई न हुई हो. यहां रविवार और त्योहारों की छुट्टियों में भी एक्सट्रा क्लास लगाई जाती है. यही नहीं हर दिन पढाई के साथ-साथ एक्सट्रा क्लास भी लगाई जाती है.गर्मी की छुट्टियों में लगाई जाएगी एक्ट्रा क्लास स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उनका लक्ष्य था कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आए, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. अगले साल स्कूल के छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में आएं, इसके लिए वो अभी से कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए गर्मी की छुट्टियों में एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी.

 अभिभावको में खुशी का ठिकाना नही
छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. एक ओर जहां लोगों ने शिक्षा को व्यवसाय का जरिया बना रखा है. ऐसे में कवर्धा के कांपदाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक किसी मिसाल से कम नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.