एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति व क्रमोन्नति देने सक्ती ब्लॉक में भी चल रहा है सेल्फी फॉर पदोन्नति-क्रमोन्नति अभियान

0
461

 

सक्ती 13 जून 2020 :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,बसंत चतुर्वेदी,विकास तिवारी, श्रीमती कमलादपी गबेल, बृजभूषण सिंह बनाफर, महेन्द्र राठौर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की वेवेक्स मिट द्वारा ऑनलाइन प्रांतीय बैठक में मांगों के निराकरण के लिए रणनीति तैयार की गई, जिसके तहत यह चर्चा की गई कि ग्रीष्मावकाश में भी पढ़ई तुंहर दुआर के तहत वर्चुवल क्लास लेने के लिए शासन की योजना को सम्पूर्णता प्रदान करने में लगे शिक्षकों की सेवा सुविधा पर विभाग मौन है।
शिक्षा विभाग को पूरे समर्पण से सेवा देने वाले शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति, क्रमोन्नति के विषय मे कैलेंडर बनाकर लाभ प्रदान करने की जिम्मेदारी विभाग की है, शिक्षक संवर्ग लगातार पदोन्नति, क्रमोन्नति की मांग कर रहे हैं, किन्तु विभागीय नियम, निर्देश व प्रक्रिया से शिक्षक इस लाभ से वंचित है।
प्रदेश शासन के अन्य विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है, शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए ग्रीष्मावकाश सबसे उपयुक्त समय होता है।
शैक्षणिक जिला सक्ती में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 553, मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक के 169, शिक्षक के 30, व्याख्याता के 200, प्राचार्य के 95 इस तरह कुल 1047 पद रिक्त है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि 553 प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक का पद 14 वर्ष से रिक्त है।
शिक्षा विभाग में भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 में, पदोन्नति हेतु 5 वर्ष की सेवा अनुभव का प्रावधान किया गया है, एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षकीय सेवा अनुभव 22 वर्ष तक का है। अतः शिक्षकीय सेवा के आधार पर प्रदेश के हजारों रिक्त पदों की पूर्ति किया जावे।
छत्तीसगढ़ शासन में शोषण की यह पराकाष्ठा ही है कि 22 वर्ष की शिक्षकीय सेवा के बाद भी हजारों एल.बी. संवर्ग के शिक्षक पदोन्नति/क्रमोन्नति से वंचित है।
वर्तमान में शिक्षा विभाग में 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति का प्रावधान है, सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में पदोन्नति से वंचित एल.बी. संवर्ग के शिक्षको को क्रमोन्नति देने का वादा किया है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर सेवाकाल की गणना कर 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति दिया जावे।
शिक्षकीय सेवा के आधार पर एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति देने के लिए शिक्षा विभाग को तत्काल निर्णय लेना चाहिए, पदोन्नति व क्रमोन्नति की मांग व दर्द को शासन तक पहुंचाने प्रदेश के सभी शिक्षक सेल्फी फ़ॉर पदोन्नत्ति – क्रमोन्नति अभियान के तहत शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति का लाभ देने की मांग के समर्थन में अभियान पूरे प्रदेश के साथ-साथ सक्ती में भी चला रहे है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा अपने मांग को लिखकर अपने फोटो के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम व्हाट्सएप्प, फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से अपनी आवाज शासन तक पहुंचाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सक्ती ब्लॉक के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, शैलेश देवांगन, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, प्रेम कुमार राठौर,संतोष देवांगन,संजय राठौर,लितेन दुबे,सुरेश मरावी,कृष्ण कुमार साहू,साहिल सिंह,अनिल राठौर,कामेश्वर गबेल,सुरेश श्रीवास,यशवंत सिंह राठौर, मदनमोहन जायसवाल,कमलादपी गबेल, मीना मरावी, मनीषा भारद्वाज,प्रिया दुबे, पूनम साहू,सरिता नौरंगे,गायत्री सोनवानी, निर्मला साहू,रजनी साहू,ममता साहू, रजनीबाला साहू, जान्हवी चौबे,रूपा चौहान,नीरा साहू, मितिका साहू,दुर्गावती चौहान,नीता भारद्वाज,प्रमिला जाफरी, पूनम मिंज, कौशिल्या मरावी,गीता राठौर, नंदकिशोर नौरंगे,मनोज राठौर,राकेश साहू,सुरेन्द्र राठौर,कीर्ति चन्द्रा,कुलदीप प्रकाश साहू,सत्यम मेहर,अभय सिंह,राजा राम कश्यप, रामप्रकाश जाफरी,अकलेश नवलाकर,अनिल साहू,विजय दिवाकर, संतोष रात्रे,ताम सिंह गोंड़,शरद श्यामले, अनिल मरकाम,दीपक उरांव,नारायण राठौर,मनोज बंजारे,हेमंत साहू,सुरेश राठौर, संजीव मोहन कटकवार,चन्द्रभूषण देवांगन,राज कुमार अग्रवाल,चितेश्वर साहू, रामनरेश तम्बोली,धर्मेन्द्र कुमार माली, भरत पटेल,छोटू राम नेताम,पुनी राम सिदार,विजय चौहान,त्रिलोचन साहू, निखिलेश प्रधान,प्रेम लाल किशन,ओम प्रकाश कुर्रे ने सभी शिक्षक संवर्ग से सेल्फी फ़ॉर पदोन्नति – क्रमोन्नति अभियान में जुड़कर अभियान को सफल बनाने की अपील की है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.