स्थानीय समस्या प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिये विधायक महोदय से की गई चर्चा
बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिलासपुर द्वारा युक्तियुक्तकरण नियम, आनलाइन अवकाश नियम में संशोधन ,एलबी संवर्ग के शिक्षको को पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करे एवं कुल बीस वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाने की मांग को लेकर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी को ज्ञापन सौपा । साथ ही प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए चर्चा किया गया ।
मोर्चा के पदाधिकारीयो से विस्तार से चर्चा करते हुए बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी ने मांगों के संबंध में उचित पहल करने का भरोसा दिया तथा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए अधिकारियों को फ़ोन करने की बात कही ।
ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, प्रदेश उपसंचालक मनोज सन्नाड्य, रंजीत बनर्जी,कौश्तुभ पाण्डेय, नीलम सिंह, बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह,डी. एल.पटेल,जिला उपसंचालक नर्मदा गढ़ेवाल,मोनिस कौशिक,जय कौशिक, विकास राव कायरवार , सुनील पांडेय,आशीष गुप्ता, निर्मल कौशिक, शोभाराम पालके, देवव्रत मिश्रा, चंद्रकांत पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, साधे लाल पटेल, राजेश मिश्रा, संजय कौशिक,राजेश पाण्डेय, नवीन चौधरी, धीरेन्द्र पाण्डेय,कौशल तिवारी, बांकेबिहारी दुबे, विश्वनाथ सिंह राजपूत, आलोक पाण्डेय, सुनीता शर्मा, मनीराम कौशिक, हेमंत शर्मा, रुपेन्द्र सिंह महिलांगे, प्रदीप निर्णेजक,तामेश्वर सनाढ्य, रामगोपाल साहू, आदि उपस्थित रहे।
