बेमेतरा/बेरला 6 दिसंबर 2018। बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक में एक रिश्वत लेने का मामला सामने आया है प्राथमिक शाला लाटा के प्रधान पाठक से रिश्वत लेते लिपिक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है।लिपिक पीएफ के एडवांस के निकालने के लिए प्रधान पाठक से 5000 रुपये रिश्वत ले रहा था। घूस लेते एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला बेमेतरा जिले के बेरला का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बेरला के प्राथमिक शाला लाटा में पदस्थ युगल किशोर साहू को अपने बेटे की शादी के लिए एडवांस राशि लेने थी, जिसके लिए उन्होंने कार्यालय में आवेदन किया था। आवेदन के बाद जब उन्होंने बेरला के BEO दफ्तर में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 पवन साहू से संपर्क किया तो उसने 4 लाख रुपये की 3 प्रतिशत के हिसाब से राशि घूस के तौर पर मांगी।