आज बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट हाई पावर कमेटी ने प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह को सौंप दिया है। इस बात का खुलासा स्वयं मुख्यमंत्री जी ने किया है।आज व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर कमेटी द्वारा रिपोर्ट दोपहर 1:00 बजे के आसपास सौपने का कार्यक्रम था, किंतु मुख्यमंत्री जी के व्यस्तता के कारण आज लगभग 11:00 बजे ही समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री जी को शिक्षाकर्मियों से संबंधित कमेटी की रिपोर्ट सौंप दिया गया है।मुख्यमंत्री जी ने रिपोर्ट के अध्ययन कर जल्द निर्णय लेने की बात कही है।
अब आने वाले समय में जब खुलासा होगा कि कमेटी ने किन बातों को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किया है।वह सार्वजनिक होने पर ही कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षाकर्मियों को इससे कितना अधिक लाभ प्राप्त होता है