मुंगेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मुंगेली में डॉ.प्रतिभा मण्डलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कोरोना संक्रमण काल के दौरान विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को शैक्षणिक वातावरण से जोडे रखने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन क्लास , मोहल्ला क्लास , लाऊडस्पीकर क्लास , बुल्ठू के बोल , अंगना म शिक्षा इत्यादि का आयोजन किया गया। इन आयोजनों को जिन शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सक्रिय रुप से संचालित किया गया । उनमें से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर प्रस्शति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय जी , जनपद उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय जी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया था। डीईओ सतीश पाण्डेय जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को उनके कार्यों का प्रशंसा करते हुए वर्तमान समय में बच्चों के पढाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । साथ बच्चों से प्रतिदिन 4 से 6 पेज ईमला लेखन करवाने , शाला की साफ सफाई , सौन्दर्यीकरण के साथ ही जनभागीदारी का सहयोग लेने पर शिक्षकों को विशेष जोर दिया गया। जनपद उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय जी द्वारा शाला भवन मरम्मत , शौचालय मरम्मत , किचन शेड , पेयजल आदि समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद तथा पंचायत मद से सहयोग करने की बात कही गई। कार्यक्रम में डॉ.प्रतिभा मण्डलोई बीईओ, श्री गोपाल कृष्ण दुबे एबीईओ, श्री डी.सी.डाहिरे बीआरसीसी , सीएसी एवं सैकडो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।