रायपुर 19 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन भी सहायक शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होगा । टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने देर शाम प्रेस बयान जारी कर कहा कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को अपील जारी करते हुए कहा है कि , सहायक शिक्षक साथी भले ही किसी भी संघ से जुड़े हो , लेकिन इस लड़ाई में साथ आएं व हड़ताल में शामिल हो । फेडरेशन अध्यक्ष के बयान के आधार पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि …..
” छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन हमेशा से सहायक शिक्षको के साथ है , अपने हजारो सहायक शिक्षको के समर्थन में 12 दिसम्बर 2021 को ही पत्र जारी करके सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर समर्थन पत्र जारी किया था तथा मुख्यमंत्री जी को चर्चा करके मांगो पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की थी , सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के दिनांक 19 दिसम्बर 2021 के अपील के बाद छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए सहायक शिक्षक संवर्ग के पदाधिकारी व सदस्य हड़ताल में शामिल हो । “
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा , प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान , वाजिद खान , प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह , देवनाथ साहू , बसंत चतुर्वेदी , प्रवीण श्रीवास्तव , विनोद गुप्ता , डॉ कोमल वैष्णव , प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य , प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने मांग करते हुए कहा है कि कार्यवाही का भय न दिखाकर सहायक शिक्षकों की मांगों पर मुख्यमंत्री जी सहृदयता पूर्वक तत्काल निर्णय लेवें ।