बालोद–छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि 8 वर्ष पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक व शिक्षक एल बी संवर्ग मे संविलियन आदेश जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा विधिवत जारी किए गए है। संविलियन आदेश जारी होने पर जिले के सभी संविलियित शिक्षक (एल बी संवर्ग) के साथियो को जिला संघ के सभी पदाधिकारियो ने बधाई दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद द्वारा 10 अगस्त की स्थिति मे 1 जुलाई 2018 से शिक्षक एल बी ई- संवर्ग के संविलियन सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची मे ई- संवर्ग के सहायक शिक्षक एल बी के 1633 ,शिक्षक एल बी ई संवर्ग के 684 ,सहायक शिक्षक विज्ञान के 150 ,सहायक शिक्षक उर्दू संवर्ग के 4 व व्यायाम शिक्षक ई संवर्ग से 2 शिक्षको के संविलियन आदेश जारी किए गए है। ई संवर्ग से इस प्रकार कुल 2473 शिक्षक पंचायतो को पंचायत से शिक्षा विभाग मे संविलियित किए गए है।टी संवर्ग की सूची जारी होना अभी शेष है।वही व्याख्याता एल बी संवर्ग के संविलियन आदेश राज्य(डीपीआई) से जारी होगे।जानकारी के अनुसार जिले की सूची राज्य कार्यालय भेजी जा चुकी है ।अब जल्द आदेश जारी होने का इंतजार है।संविलियन के प्रथम चरण की प्रक्रिया मे सभी संवर्ग से जिले के लगभग 4 हजार शिक्षक पंचायतो को लाभ मिलना है।