रायपुर 16 सितंबर 2021। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का मामला विगत दिनों प्रदेश में बड़ा मामला था वेतन विसंगति दूर करने के लिए शिक्षकों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है। आज सामान्य प्रशासन विभाग ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए अंतर विभागीय समिति का गठन कर दिया है।समिति में प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है व सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग को सदस्य बनाया गया है। समिति को 3 माह के भीतर वेतन विसंगति के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रशासकीय विभाग को सौंपा जाना है। समिति के समक्ष फेडरेशन के पदाधिकारियों को भी अपना पक्ष रखने का अवसर होगा।