मुुंगेली/पथरिया 22 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक पथरिया द्वारा स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी से पथरिया प्रवास के दौरान सौजन्य मुलाकात किया गया जिसमें सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु प्राथमिकता के क्रम में मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु निवेदन किया गया। साथ ही 1995 से नियुक्त शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का मांग किया गया। प्राचार्य,प्रधान पाठक, मिडिल व प्राथमिक स्कूल के साथ ही सभी स्तर के पदों पर शिक्षक संवर्ग के समय बाद पदोन्नति का आदेश जारी करने का भी मांग किया गया। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य शासन द्वारा शीघ्र ही नियम बनाकर उचित कार्यवाही हेतु मांग किया गया। पंचायत विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति हेतु शर्तों को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई। जनवरी 2019 से आज तक लंबित महंगाई भत्ता को राज्य शासन द्वारा यथाशीघ्र प्रदान करने हेतु मांग किया गया।
उक्त सभी मांगों पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा की जन घोषणा में सभी बातें उल्लेखित है, हम सभी मांगों को संवेदनशीलता के साथ में समयबद्ध पूरा करेंगे। सौजन्य मुलाकात करने वालों में परदेशी यादव, यशवंत साहू ,प्रमोद यादव,रामप्रकाश राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, नकुल साहू,शैलेन्द्र ध्रुव, राजेंद्र सूर्यवंशी कोमल राजपूत, केशव पांडे,सुखराम मरकाम,रमेश राजपूत, पवन सोनवानी, रामेश्वर वर्मा,शैलेंद्र राजपूत,ओंकार वर्मा,ईश्वर जायसवाल,अशोक यादव,धर्मेद्र मांडले सक्रिय शिक्षक साथी उपस्थित रहे।