रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन को पत्र लिखकर संविलियन हुए शिक्षकों के प्रान शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि पंचायत/ननि विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षकों का प्रान शिफ्टिंग (डीडीओ व डीटीओ को चेंज) करने हेतु नए एम्प्लाई कोड के साथ डीडीओ द्वारा प्रान शिफ्टिंग हेतु निर्धारित फॉर्म के साथ सम्बंधित संविलियन हुए शिक्षकों का डाटा ट्रेजरी भेजा जा रहा है।
प्रान शिफ्टिंग की प्रक्रिया का अधिकार जिला ट्रेजरी को होने के कारण सम्बंधित जिला ट्रेजरी द्वारा आगामी प्रोसेस हेतु राज्य कार्यालय व NSDL मुंबई कार्यालय को मेल किया जा रहा है, परन्तु अधिकांश संविलियन हुए शिक्षकों को प्रान शिफ्टिंग का मैसेज तो प्राप्त हो रहा है परंतु अभी भी 8844 संविलियन हुए शिक्षकों का PRAN AWAITED दिखा रहा है।
इसीलिए संचालक कोष लेखा एवं पेंशन से मांग किया गया है कि NSDL मुंबई कार्यालय से समन्वय कर PRAN AWAITED की समस्या का निराकरण करते हुए प्रान शिफ्टिंग की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें ताकि वेतन भुगतान में विलंब न हो।