धमतरी 1 जुलाई 2018।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा जिला धमतरी द्वारा आज 1 जुलाई को रूद्रेश्वर मंदिर रुद्री में संविलियन वृक्ष का रोपण किया गया। जिले के शिक्षाकर्मियों के संविलियन को यादगार बनाने के लिए आज एकत्रित होकर रूद्रेश्वर मंदिर प्रांगण रुद्री में संविलियन वृक्ष लगाए गये।अपने 23 वर्षों के संघर्ष को यादगार बनाने हेतु संघ के जिला संचालक डॉक्टर भूषणलाल चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि यह संविलियन हमारे संघर्ष का परिणाम है आज हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश में आज शिक्षकों का सम्मान लौट आया है जिससे प्रदेश के बेरोजगारों का शिक्षाकर्मी के रूप में शोषण नहीं होगा। आगामी भर्ती शिक्षक के रूप में होंगे और हमारे देश के नौनिहाल बड़े होकर शिक्षक के पूर्ण सम्मान के साथ शिक्षाविभाग सेवा देंगे ।मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक देवनाथ साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज इस अभियान को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया और हम इस वृक्ष का देखभाल करेंगे जो भविष्य में फलीभूत होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला सचिव बलराम तारम,जिला उपाध्यक्ष गणेश साहू ,प्रवक्ता प्रदीप साहू,गेवाराम नेताम, लोकेश पांडे, कैलाश प्रसाद साहू, हृदयराम रामटेके, भगवती प्रसाद सोनी, ज्ञानेश्वर सिन्हा, राकेश साहू गोविंद राम साहू सहित जिले के कई शिक्षक शामिल होकर संविलियन वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।