रायपुर 1 जुलाई 2018 को हुआ संविलियन विसंगति पूर्ण संविलियन था प्रदेश के हजारो सहायक शिक्षको के साथ इस संविलियन में कुठाराघात किया गया उक्त बातें छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जारी बयान में कही।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि सही मायने में पूर्व की राज्य सरकार ने जो संविलियन किया था वह पूर्ण रूप से विसंगति पूर्ण था प्रदेश का एक लाख 9 हजार सहायक शिक्षको को इस संविलियन में छल किया गया है 20 व 10 वर्ष की सेवा की अनदेखी की गई हमारी पूर्व सेवा को शून्य घोषित कर हजारो सहायक शिक्षको की वर्षो की सेवा का अपमान किया गया।
इस कारण सहायक शिक्षक फेडरेशन 1 जुलाई को अधिकार हनन दिवस के रूप में देखता है ।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भर का सहायक शिक्षक आज अपने आपको ठगा सा महशुश कर रहा है।
एक तरफ संविलियन के दौरान पूर्व सेवा की अनदेखी कर पदोन्नति से वंचित हजारो सहायक शिक्षको की पूर्व सेवा को सिरे से समाप्त कर कमतर वेतनमान में सहायक शिक्षको का संविलियन किया गया जिसकी पीड़ा सहायक शिक्षको लगातार पूर्व की व वर्तमान की सरकार से रखी मगर सरकार सुनने को तैयार नही ।
फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सी डी भट बलराम यादव सिराज बक्श प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू आदित्य गौरव साहू राजकुमार यादव प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी श्रीमती प्रेमलता शर्मा रवि लोहसिह प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक विकास मानिकपुरी श्रीमती उमा पांडेय हुलेश चन्द्राकर प्रदेश सह सचिव अस्वनी कुर्रे रंजीत बनर्जी चंद्रप्रकाश तिवारी राजू टंडन बी पी मेश्राम राजेश प्रधान श्रीमती दुर्गा वर्मा भूपेंद्र पाणिग्रही श्रीमती बनमोती भोई जलज थवाईत राजू यादव श्रीमती खिलेस्वरी शांडिल्य सहित समस्त पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का निदान करने की मांग करते हुए कहा कि पूर्व में संविलियन के दौरान हुए अन्याय को वर्तमान सरकार दूर करे तथा सहायक शिक्षको के साथ न्याय करे ।