संविलियन को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी….परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा…शीघ्र रणनीति बनाने की तैयारी-संजय शर्मा

0
5389

बिलासपुर 21 जुलाई 2018:छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ नें प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के साथ संविलियन को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी…. परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा तथापि हम शासकीयकरण के द्वार खोलने में सफल रहे….हम शासकीय शिक्षकों की समकक्षता हासिल करनें में सफल तो रहे पर समानता हासिल नहीं कर सके हैं
निश्चित ही हमारी लड़ाई अभी बाकी है इसके साथ ही आठ वर्ष से कम सेवा अवधि वाले हमारे साथी अभी भी संविलियन से वंचित है, वर्ग 3 के साथ साथ अन्य वर्गों के साथियों की वेतन विसंगति बरकरार है।

साथियों हमारी चिंता इस बात को लेकर थी कि हम सर्वप्रथम संविलियन हेतु स्थायी विधान निर्मित करा सकें तथा अधिकतम साथियों को निर्विघ्न इस द्वार में प्रवेशित करा सके,,वंचित शिक्षाकर्मियों के संविलियन,क्रमोन्नति, वर्ग तीन के वेतन विसंगति(समानुपातिक/ समकक्ष) सहित अन्य प्रमुख विषयों पर हमनें अपनी नाराजगी और तत्सबंधी विषयों पर सुधारात्मक सुझाव शासन एवं सरकार दोनों तक पहुचा चुके हैं, अब इसे प्रक्रियात्मक गति देनें की तैयारी है, अतः इस संबंध में आप अपनी बात हम तक संघ पदाधिकारियों के माध्यम से रखें, ताकि उक्त विषयों पर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए हम अपनें शेष मांगों की पूर्ति हेतु मजबूती से आगे बढ़ सकें।

1, आठ वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन ।

2, क्रमोन्नति के साथ वेतन निर्धारण ।

3, वर्ग तीन की वेतन विसंगति दूर करते हुए समानुपातिक / समकक्ष वेतनमान

4, संविलियन उपरांत शासकीय शिक्षकों का प्रचलित पदनाम एवं तदनुरूप अधिकार अर्जित करना।

5, समयमान एवं पदोन्नति।

6, प्रधान पाठक व प्राचार्य के पद पर पदोन्नति

7, अनुकम्पा नियुक्ति

8, स्थानांतरण नीति

9, आगामी संविलियन 1 जनवरी 2019 को किया जावे

उपरोक्त मांग के अतिरिक्त मांग, समस्या का सुझाव आप हमारे संघ के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश महिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ट को दे सकते है।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ 5093 की शीघ्र प्रांतीय बैठक आयोजित होगी जिसमें आगामी रणनिति तैयार किया जाएगा।

संजय शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ
पंजीयन क्रमांक 5093

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.