रायपुर 25 जुलाई 2018। शिक्षाकर्मी से संविलियन के बाद बने LB शिक्षक संवर्ग को पहला बढ़ा हुआ वेतन माह के अंतिम तारीख को भुगतान करने के शिक्षा विभाग द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके संदर्भ में कोषालय अधिकारियों द्वारा सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर स्थिति में 28 जुलाई तक संविलियन हुए कर्मचारियों का वेतन बिल कोषालय में प्रस्तुत कर दिया जाए ।तभी संभव हो पाएगा की माह के अंतिम तारीख में वेतन भुगतान हो। ऐसे ही एक निर्देश के अंतर्गत जिला कोषालय सूरजपुर के द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है की l b शिक्षकों के समय पर वेतन भुगतान के लिए यह आवश्यक है कि वेतन बिल 28 जुलाई तक कोषालय में प्रस्तुत हो जाए। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा नवीन अंशदाई पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों का मासिक वेतन माह के अंतिम दिवस में करने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं क्योंकि सीपीएस की राशि माह के अंत में जमा करना आवश्यक होता है यदि वेतन विलंब होने की वजह से अंशदाई पेंशन कटौती की राशि प्रान नंबर पर जमा नहीं होता है तो ब्याज की हानि को आहरण एवं संवितरण अधिकारी से वसूलने के निर्देश भी हैं।