रायपुर 5 जुलाई 2018 अब शिक्षाकर्मियों के संविलियन प्रक्रिया पर राज्य स्तर से निगरानी किया जाएगा इसके लिए राज्य शासन ने आज समिति गठित कर दी है । शिक्षासचिव गौरव द्विवेदी ने आज संविलियन की प्रक्रिया को और ठोस और समयसीमा में सम्पन्न हो इसके लिए एक 6 सदस्यीय प्रान्तस्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष एस प्रकाश जी लोक शिक्षण संचालनालय बनाये गए हैं,इस समिति में पँचायत एवं नगरीय निकाय के भी एक एक प्रतिनिधि सञ्चालक द्वारा नियुक्त होंगे, एक सदस्य वित्त विभाग द्वारा तथा के सी काबरा जी एवं टी के साहू जी उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय होंगे।