रायपुर 1 जुलाई 2018।शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी से उनके निवास में मुलाकत करके संविलियन आदेश होने पर धन्यवाद दिया गया।
तथा लाभ से वंचित, क्रमोन्नति, स्थानांतरण, अनुकम्पा नियुक्ति सहित मांगो को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर निराकरण कराने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन करने पर भी चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय संचालक संजय शर्मा,प्रांतीय उप संचालक वासुदेव पांडेय,विवेक दुबे, जिला संचालक संतोष सिंह,गंगेश्वर सिंह उइके,सुभाष त्रिपाठी, नर्मदा गढेवाल, आलोक दुबे,मोनीष कौशिक,राजेश पांडेय,कमल नारायण गौरहा, जय कौशिक,निर्मल कौशिक,डॉ अजित तिवारी,कौस्तुभ पांडेय,सुनील पांडेय,साधेलाल पटेल,प्रमोद शर्मा,सूरज क्षत्रिय, योगेश पांडेय शामिल थे।