रायगढ़ 2 जनवरी 2020। को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के रायगढ़ प्रवास के दौरान सर्किट हाउस रायगढ में रात्रि 08:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल के मार्गदर्शन में श्री शैलेंद्र मिश्रा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी की अगुवाई में उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री उमेश नंद कुमार पटेल, विधायक रायगढ़ माननीय श्री प्रकाश नायक, धरमजयगढ़ विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा माननीय श्री लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार, सारंगढ़ विधायक माननीया श्रीमती उतरी जांगड़े की उपस्थिति में मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी से भेंट कर 01 नवंबर 2020 को शिक्षाकर्मियों का संपूर्ण संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सादर आभार व्यक्त किया गया और संघ की ओर से आभार पट्टिका देकर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने मा. मुख्यमंत्री जी को शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का ज्ञापन सौंपकर निराकरण का मांग किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया कि सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर किया जावे, शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षाकर्मी/ संविदा शिक्षक /गुरुजी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ यथा क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान आदि प्रदान किया जावे। शिक्षक पंचायत संवर्ग पर कार्य के दौरान लंबित विभिन्न एरियर्स राशि का भुगतान शीघ्र किया जावे। जुलाई 2019 एवं जनवरी 2020 का लम्बित 9% व जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता प्रदान किया जावे।
सम्पूर्ण संविलियन के आभार पर मा मुख्यमंत्री जी ने खुशी व्यक्त करते हुए शिक्षक सवर्ग के समस्याओं एवं मांगो पर सौपे गए ज्ञापन के निरकण का भरोसा संघ प्रतिनिधि मंडल को देते हुए कहा कि कोरोना काल मे वित्तीय परेशानी के कारण कुछ निर्णय प्रभावित हुए है, जिसे आगे पूरा किया जाएगा और छत्तीसगढ़ का शिक्षक खुशहाल होंगा। संघ प्रतिनिधि मंडल में शैलेंद्र मिश्रा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, नेहरू लाल निषाद जिला कोषाध्यक्ष, सूरज प्रकाश कश्यप जिला सचिव, श्रीमती निशा गौतम जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, श्यामजी भारती सचिव विकास खंड शाखा रायगढ़ आदि शामिल रहे।