छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा सहायक शिक्षक L.B. संवर्ग की वेतन विसंगति एवं पूर्व शिक्षकीय सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे क्रमबद्ध अभियान/आंदोलन के अन्तर्गत विगत दिनों राज्यसभा सांसद एवं महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीया श्रीमती फूलोदेवी नेताम को संघ ज्ञापन देकर लंबी चर्चा की थी..माननीया फूलोदेवी नेताम जी मांग पत्र को संज्ञान में लेकर उक्त मांगों का समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव माननीया फूलोदेवी नेताम जी को धन्यवाद ज्ञापित करता है..