दशरंगपुर :- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते में जिले में श्री जी.पी.भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी , श्री व्ही.पी.सिंग जिला परियोजना समन्वयक एवं श्री पी.सी.दिव्य जिला नोडल अधिकारी मुंगेली के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन ” पढई तुंहर दुवार ” पोर्टल के माध्यम से एवं विभिन्न वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् लाऊस्पीकर , गली मोहल्ले स्कूल आदि के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है। बच्चो की रुचि एवं उन्हें शैक्षणिक वातावरण से जोड़े रखने के लिए अध्यापन के साथ बच्चों के सृजनात्मक कौशलों का विकास को बढावा देने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्री उमेश कश्यप संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र दशरंगपुर के सुझाव से शासकीय प्राथमिक शाला बरदुली में कु.प्रीति श्रीवास सहायक शिक्षिका के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं अपने एवं शाला के अन्य बच्चों के लिए मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया गया । कोरोना से बचाव के साथ – साथ बच्चो को मास्क के सही उपयोग व उसकी स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गयी । तथा मास्क लगाने के लाभ भी बताये गये। बच्चे भी रुचि के साथ चुनौती को स्वीकार करते हुए मास्क बनाने के लिए आवश्यक समान कपडा, सुई धागा इत्यादि को जुटाकर दर्जनों मास्क बना लिए। जिनमें कु. गीतांजली , कु. चांदनी , कु. करीना , कु. किरन , कु. सोनमती , कु. कविता , विक्की साहू , परमेश्वर यादव आदि बच्चों के द्वारा आकर्षक मास्क बनाया गया है । बच्चों के इस नवाचारी प्रयासों एवं सृजनात्मक कौशल को जिला शिक्षा अधिकारी , जिला परियोजना समन्वयक , एवं जिला नोडल अधिकारी मुंगेली के द्वारा प्रशंसा की गई है। साथ ही जिले के अन्य शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों के अध्यापन के साथ- साथ सृजनात्मक कौशलों पर भी ध्यान की बात कही गई।
Home संघर्ष मोर्चा Exclusive News शिक्षिका के प्रेरणा से शास. प्राथ. शाला बरदुली संकुल दशरंगपुर के बच्चों...