शिक्षा विभाग, ट्राइबल विभाग एवं आर.एम.एस.ए . मद में शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के वेतन भुगतान के लिए आबंटन रायपुर से जारी…शिक्षा एवं ट्राइबल विभाग के प्राप्त आबंटन को बिलासपुर जिला पंचायत ने सभी जनपद पंचायतों को किया आबंटित
*‼️आर .एम.एस.ए. मद में राशि रायपुर से सीधे जनपद सी.ई.ओ.के खाते में स्थानांतरित*
*‼️छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने किया था आबंटन जारी करने की मांग*
*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग मद में जारी आबंटन में जनपद पंचायत बिल्हा को 60 लाख 50हजार 500 सौ रुपये, मास्तूरी – 56 लाख 06हजार 500 सौ रुपये,कोटा -36 लाख रुपये, तखतपुर – 28 लाख 20 हजार रुपये कुल योग राशि 01 करोड़ 80 लाख 77 हजार 1 सौ रुपये जारी किया गया है ।*
*ट्राइबल विभाग मद में जनपद पंचायत गौरेला को 31 लाख 79 हजार 3 सौ रुपये,मरवाही – 13 लाख 95 हजार 5 सौ रुपये, पेण्ड्रा – 12 लाख 52 हजार 7 सौ रुपये कुल योग राशि 58 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये जारी किया गया है ।*
*आर.एम.एस.ए.मद में जनपद पंचायत बिल्हा को 737414 रुपये, कोटा – 763708 रुपये, तखतपुर – 1514216रुपये,मस्तूरी – 747262 रुपये, पेण्ड्रा – 154486 रुपये, गौरेला – 291116 रुपये, मरवाही – 240044 रुपये कुल योग राशि 4448249 रुपये जारी किया गया है ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला सचिव जय कौशिक, जिला संयोजक करीम खान,नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, जिला उपाध्यक्ष मोनीष कौशिक,डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता,चंद्रकांत पांडेय,बांके बिहारी दुबे,जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जारी आबंटन से ईद एवं रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान रखते हुए त्यौहार के पूर्व वेतन भुगतान की मांग की है ।