शिक्षा कर्मियों ने सरकार को दी सीधी चुनौती कहा “अबकी बार संविलियन सरकार” विधानसभा प्रतापपुर,प्रेमनगर एवं भटगांव विधानसभा में दिखाई ताकत देखिए प्रदेश की बेहतरीन फोटॉग्राफी

0
932

छत्तीसगढ़ पंचायत/न.नि. मोर्चा के तत्वाधान में विधान सभा प्रतापपुर , प्रेमनगर एवं भटगांव के मुख्यालय में शिक्षक पंचायतों ने की संविलियन संकल्प सभा।सांस्कृतिक भवन प्रतापपुर के प्रांगण में विधान सभा प्रतापपुर , मंगल भवन भैयाथान में विधानसभा भटगांव एवं विधानसभा प्रेमनगर का सामुदायिक भवन रामानुजनगर में पंचायत शिक्षकों का जुटा जन सैलाब।


गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षकों ने लिया तीन बिंदु का संकल्प।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज विधान सभा प्रतापपुर , भटगांव एवं प्रेमनगर में संकल्पसभा का आयोजन पंचायत शिक्षकों द्वारा किया गया ।

*प्रतापपुर के सांस्कृतिक भवन* में विधानसभा स्तरीय संविलियन संकल्प सभा का आयोजन प्रांतीय सहसंचालक रंजय सिंह के उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम में जिला बलरामपुर अंतर्गत वाड्रफनगर के ब्लॉक संचालक युधन प्रसाद जायसवाल अपने जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मियों के साथ उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन मे प्रांतीय सहसंचालक रंजय सिंह ने विगत आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए संविलियन तक डटे रहने की बात कही इन्होंने बताया की यह विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा प्रदेश के सभी विधान सभा मे आयोजित किया जा रहा है अब हमें संविलियन से कम स्वीकार्य नही है ।
वाड्रफनगर ब्लॉक संचालक युधन प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हम महा पंचायत कर , वाल राइटिंग , चाय पर चर्चा , संविलियन दीप कार्यक्रम कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराये है , हमारी एकता अखंड है। सरकार को हमारी बात माननी पड़ेगी अन्यथा हम पंचायत शिक्षकगण उचित समय पर जवाव देने में समर्थ हैं।
प्रतापपुर विकासखंड के संचालक कुन्दन मिश्रा ने कहा हम एकजुट हैं और संविलियन तक संघर्ष करते रहेंगे हमारी मांग जल्द पूरी कर सरकार ।
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सहसंचालक नागेंद्र सिंह ने किया ।

कार्यकम को जिला सहसंचालक राजकुमार कुशवाहा , अमृत मरावी,प्रदीप जायसवाल , चन्द्रदेव चक्रधारी ,इन्द्रबली कुशवाहा , मोहर साय पैकरा ,बिनोद प्रजापति , महिला प्रकोष्ठ जिला सहसंचालक श्रीमती चंद्रमुखी मेहता, श्रीमती बुधनी आयाम ,श्रीमती कुंती सिंह ने भी संबोधित किया। ब्लॉक वाड्रफनगर से सहसंचालक विनोद कुमार पटेल,मनोहर जायसवाल,बालकुमार पाठक ,रामवृक्ष धुर्वे,कमलेश गुप्ता, रामपत यादव,मीडिया प्रभारी मुकेश भाई पटेल,संयोजक जगनारायण यादव,सहसचिव नीलेश पटेल प्रतापपुर के सह संचालक सत्यानंद जायसवाल , जानकी यादव , लव कुश कुमार , राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ,कमलेश्वर खाखा , विजय शंकर पैकरा ,काली नाथ सिंह , शेष कुमार ठाकुर ,हरवंश जायसवाल आदि वक्ताओं ने बड़ी प्रखरता से अपनी बात रखी व संविलियन की प्रतिबद्धता दुहराई। बलरामपुर जिले के सहसंचालक राज कुमार पटेल ने शासन को ध्यान देकर जल्द मांग पूरा करने की मांग की वही जिला सहसंचालक अमृत मराबी ने कहा कि शिक्षक पंचायत लंबे समय से ईमानदारी से कार्य कर रहे है पंचायत शिक्षकों का संविलियन कर सरकार को सम्मान करना चाहिये । सुरजपुर जिले से मोर्चा के सहसंचालक चंद्रदेव चक्रधारी ने कहा कि शासन को वेतन विसंगति दूर करते हुए अपना वादा पूरा करना चाहिए। सहसंचालक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि संविलियन हमारा अधिकार है और हम इसे ले कर रहेंगे।विनोद प्रजापति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमे कमेंटी के नाम पर गुमराह कर रही है सरकार को शीघ्र संविलियन की घोषणा करना चाहिए।कार्यक्रम को ओंकारनाथ तिवारी , मोहर साय, महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख नाजनीन बेगम , सुचित्रा मेहता , मंजुला सिंह आदि वक्ताओं ने सरकार को आड़े हाथ लिया ।
कार्यक्रम में विकास खंड वाड्रफनगर एवं प्रतापपुर के रविन्द्र सिंह,नरेश सिंह,रमेश तिवारी,हरवंश जायसवाल,आशुतोष पटेल,हरीश पटेल, प्रदीप कुमार,गिरिजा देवांगन,सदानंद कुशवाहा, बाबुलाल सुमन,चंदन सिंह,वीरेंद्र सिंह,मनीजर धुर्वे, देवालु राम,सुरसाय बेक,अनिल सिंह,बृजकिशोर शुक्ल,अनिल गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,विजय शंकर पैकरा,मुंगेश्वर सिंह,अनिल सिंह,श्रीमती मानमती देवांगन,सिंह बहादुर,बेसाहू साहू लाल प्रजापति,लालजी सिंह,रामनंदन सिंह,तुलाराम,अशोक गुप्ता,राजेश्वर गुप्ता,विनोद कुमार पंथ,,संजय पांडे,राजेन्द्र श्यामले,संतोष बेसिस चंद्रिका जायसवाल,बाल कुमार पाठक,रामजनक कुशवाहा,अनिल यादव,नीलेश पटेल,सुरेंद्र पटेल,करम साय सिंह,मुकेश पटेल,कोमल कांत सिंह,श्रीमती ललिता,श्रीमती शीला जायसवाल,लाल साय सिंह,रामजन्म सिंह,विनय जायसवाल,दिनेश सिंह,रामराज यादव,मुकुटधारी सिंह,सुरजन राम,जेम्स मिंज,अमरेंद्र सिंह,सुखदेव मिंज,मोहर साय पैकरा,मनी लाल बेक,जानकी पैसाद यादव, श्रीमती मंजिता पटेल, श्रीमती रंजीता पटेल, उर्मिला सिंह,पूर्णिमा पटेल,विनोद गुप्ता,सुरेश कुमार,सागर सिंह,प्रेम साय सिंह,बागर सिंह,शंकर सिंह,योगेंद्र कुमार,पंकज पटेल, राज कुमार यादव , सुरेंद्र मिश्रा ,याकूब खान , नरेंद्र कुमार पटेल , अनिल सिंह , प्रेम कुमार पैकरा , मनोज जायसवाल , मनमोहन सिंह , मान साय सिंह , शुष्मा गुप्ता , राम सागर कुशवाहा , सितु राम , बहादुर राम , भरोसा कुजूर , अरविंद लकड़ा , मिश्री लाल , अरविंद लाल टोप्पो , श्री लाल , अजय यादव व गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में लोग संकल्प के सहभागी रहे।

*प्रेमनगर विधानसभा* का सामुदायिक भवन रामानुजनगर में महिला प्रकोष्ट की जिला संचालक सुशीला टोप्पो , जिला सहसंचालक भुपेश सिंह , चन्द्रविजय सिंह , मिथिलेश पाठक , विजेन्द्र साहू , रहमान खान , नरेश गुप्ता अशोक लाल कुर्रे , हजारी लाल चक्रधारी , प्रेम दास , विजय त्रिपाठी की उपस्थिति में संकल्पसभा का आयोजन किया गया सभी ने संविलियन देने वाले का साथ देने का संकल्प लिया इस अवसर पर ब्लाक संचालक रामानुजनगर पीताम्बर सिंह , प्रेमनगर राम बरन सिंह सह संचालक टोपेश्वर सिंह , ईश्वर सिंह , दशरथ राम , नीलम दास अमरजीत सोलंकी , धर्मेंद्र मानिकपुरी , राजेश्वर सिंह , सुख नाथ सिंह ,लाल देव सिंह , छोटे लाल कुर्रे , सत्यदेव सिंह , पवन श्याम , दया सिंह इत्यादि ने अपने विचार रख शासन से जल्द सभी पंचायत शिक्षकों का संविलियन करने की मांग की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक पंचायत उपस्थित रहे ।

*भटगांव विधानसभा* का संकल्पसभा मंगल भवन भैयाथान में महिला प्रकोष्ट की प्रान्त सह संचालक सुधा सिंह व जिला संचालक अजय सिंह की उपस्थिति में संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिला संचालक ने संविलियन से कम पर बात नही बनने की बात कहते हुये सरकार से जल्द संविलियन करने की मांग की कार्यक्रम को जिला सहसंचालक घनश्याम सिंह ,राकेश लकड़ा , उत्तम सिंह गुर्जर , विनोद केराम , मोतीलाल राजवाड़े , राजीव कुमार सिंह , फूल मति सारथी ,उपमा कुशवाहा, मनोज कुमार झा सहित ब्लाक संचालक भैयाथान सत्यपाल सिंह , ओड़गी संचालक विश्वनाथ सिंह सह संचालक बेलभद्र देवांगन , सतीश गुप्ता , धीरेंद्र कुशवाहा , सुग्रीव कुशवाहा , सलिनी सिंह , नीलम सिंह , जितेंद्र प्रताप सिंह , रूपेश रावत ने भी संबोधित किया सभी ने संविलियन प्राप्त होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही इस अवसर पर केदार नाथ पैकरा , नंदलाल सिंह , ललन साय , अर्जुन सिंह , इन्द्रपाल सिंह , राजेश कु जायसवाल , लव कुमार कमरों , हरकेश्वर सिंह , शिवनारायन सिंह , चम्पा , मोहन सोनपाकर , नंद कुमार पैकरा , नागेश्वर पैकरा ,देवेंद्र सूर्यवंशी , दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक पंचायत उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.