राजनांदगांव– जिला अंतर्गत छुरिया विकास खंड के शा.प्रा.शाला एवं संकुल जोब में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत श्री कोमल सिंह गुरू की पत्नी श्रीमती कुन्ती देवी गुरू गंभीर बीमारी निमोनिया से पीड़ित है कीडनी काम नहीं कर रहा है ,फेफड़ा मे पानी भर गया है ,कृतिम सांस दिया जा रहा है ।वर्तमान में डॉ .बी .एम.शाह प्राइवेट हास्पिटल शास्त्री नगर सुपेला भिलाई में विगत 10दिनों से भर्ती है ।आज छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय संघ राजनांदगांव के जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू को कोमल सिंह ने बताया कि एक दिन का खर्च 25,000/- आ रहा है ।इतनी बड़ी खर्च एक दिन मे उठा पाना शिक्षाकर्मियों के अत्यंत ही आर्थिक एवं मानसिक रुप से पीड़ा दायक है!शिक्षाकर्मियों का मासिक वेतन लगभग 20-25 हजार है ऐसे स्थिति में शिक्षाकर्मी एवं उनके परिजन का गंभीर बीमारी से पीड़ित होना अत्यंत ही कष्टदायक है तथा अपनी धर्म पत्नी को बचाने की मार्मिक अपील की ,जिसे संघ के पदाधिकारियों ने ऐसे समय में सभी जागरूक शिक्षाकर्मियों ,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों -कर्मचारियों एवं आम लोगों को ऐसे परेशान व्यक्ति का अपने इच्छा एवं क्षमता के अनुरूप स्वेच्छा से मदद करने का आह्वान किया तथा इस आह्वान के माध्यम से उनके खाते या 4 तारीख को उनके घर जाकर प्राप्त सहयोग राशि को प्रदान की जाएगी।छुरिया ब्लॉक के शा.प्रा.शा./संकुल जोब के शिक्षाकर्मी एवं आंचलिक कवि श्री कोमल सिंह गुरू के निमोनिया बीमारी से गंभीर रुप से पीड़ित पत्नि श्रीमती कुन्ती देवी गुरू के इलाज हेतु आर्थिक मदद देने वाले महान दानवीरों में श्री देवेन्द्र साहू,श्री शैलेन्द्र यदु कोकपुर,श्री मिथलेश साहू सी ए सी गोड़लवाही ,श्री ओमप्रकाश साहू “अंकुर”नवाटोला (डोंगरगढ़),दिनेश कुरेटी दिलेर सी ए सी कल्लूबंजारी,श्रीमती वर्षा पाठक आमगांव,श्री ज्ञानचंद साहू व श्रीमती -दीपमाला साहू कुमर्दा,श्रीमती वाडेकर मैडम ,श्री राम पटेल लाटमेटा (कुमर्दा),श्री विरेन्द्र तिवारी “वीरू “अर्जुनी(डोंगरगांव),श्री महेन्द्र बघेल “मधु” किरगी (डोंगरगांव),श्री शंभु साहू ms बूचाटोला,श्री डेहर लाल साहू Hssसाल्हे,श्री भूषण वाडेकर उ.व.शि.एवं सी ए सी चिरचारीकला श्री पूना राम सिन्हा LIC Ajent श्री रामकुमार चन्द्रवंशी प्रधान पाठक ms गहिराभेड़ी श्री उत्तम गौतम टंडन सी ए सी खोभा श्री रूपलाल सिन्हा LIC Premium Point .श्री के .डी.साहू लेखापाल वि.शि.अ.का.छुरिया श्री संदीप साहू ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया .श्री अखिलेश प्रसाद मिश्रा राजनांदगांव .श्री गजेन्द्र द्विवेदी आसरा (डोंगरगांव).श्री मनभावन सिंह उइके पत्रकार श्री भूपेन्द्र वैष्णव ps मालडोंगरी श्रीमती गुप्ता मैडम,श्री रूपलाल सिन्हा LIC ,नारद सिंह साहू ने दान के साथ-साथ सहयोग करने की अपील की है।
————————————-
कोमल सिंह गुरू का
बैंक खाता नम्बर
7023204689
IFSC-code SBIN0RRCHB