मुंगेली 3 सितंबर 2018। प्रदेश सरकार के द्वारा संविलियन करने के पश्चात छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला मुंगेली के द्वारा आयोजित आभार सह मांग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षाकर्मियों को शासकीय शिक्षक बनाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षाकर्मियों के संविलियन के निर्णय के पश्चात जो शिक्षाकर्मियों की समस्याएं है उन पर सरकार सकारात्मक रूप से विचार करेगा।उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में क्रमोन्नति ,वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति एवं वर्ष बंधन समाप्त करने की मांग को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय सचिव एवं लोरमी विधायक तोखन साहू ने कहा कि प्रदेश में संविलियन के पश्चात शिक्षाकर्मी अब शासकीय शिक्षक बन गए हैं और इससे समाज में अब शिक्षकों को विशिष्ट स्थान प्राप्त होगा। उन्होंने शिक्षा के गुणवत्ता पर भी विशेष जोर देने का आह्वान किया। साथ ही भरोसा दिया कि संविलियन के पश्चात जो विषय मांग के रूप में संघ के द्वारा रखा गया है उसे पूरी ईमानदारी के साथ आप लोगों की आवाज बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने उम्मीद जताया शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम भी निकलेंगे। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की एकता एवं सरकार की अच्छी सोच से ही संविलियन संभव हो पाया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विक्रम मोहले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानिक लाल सोनवानी, एल्डरमेन दीनानाथ केशरवानी भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय जिला मुंगेली के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीज उत्सव के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी,विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत के सभापति श्रीमती जागेश्वरी वर्मा,उर्मिला यादव उपस्थित रहे। तीज उत्सव कार्यक्रम में महिला शिक्षाकर्मियों के द्वारा मेहंदी लगाओ, चूड़ी उठाओ और पहनो,पूजा थाली सजाओ, गायन,सामहिक गायन,रंगोली सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव पोषण साहू ने किया।