रायपुर 15 मई 2018 शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए गठित कमेटी में से अपर मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल साहब के नेतृत्व वाली टीम का मध्य प्रदेश का दौरा पूर्ण हो गया है। दौरा पूर्ण कर वापस आने के बाद शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के अधिकारी संविलियन के आदेश जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कमेटी को इस बात का खुलासा करना चाहिए की संविलियन के लिए मध्यप्रदेश में कौन सी आंतरिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। कमेटी को जो मध्य प्रदेश से अहम दस्तावेज मिले हैं उसकी जानकारी सार्वजनिक किया जाना चाहिए।आपको बता दें कि कमेटी पहले ही राजस्थान का दौरा पूर्ण कर चुकी है और अब मध्य प्रदेश का दौरा भी पूरा हो गया है। एक तरफ राजस्थान में पहले से ही शिक्षा कर्मियों की संविलियन कर दी गई है ,वही मध्यप्रदेश में भी संविलियन की तैयारी जोरों पर है ऐसी स्थिति में दोनों ही प्रदेश की स्थिति को देखें तो संविलियन के लिए अनुकूल लग रहा है ऐसे में कमेटी को चाहिए कि वह शीघ्र संविलियन करने की अनुशंसा सहित राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दे।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के उपसंचालक हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता ने मांग किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी कमेटी से प्रतिवेदन लेकर विकास यात्रा के दौरान ही संविलियन की घोषणा करें।ज्ञात हो कि शिक्षाकर्मियों के 11 मई के महापंचायत के बाद से ही सरकार पर लगातार संविलियन के लिए दबाव बढ़ता ही जा रहा है। शिक्षाकर्मियों ने 26 मई को सभी विधानसभा क्षेत्रों में संविलियन संकल्प सभा का आयोजन कर फिर से अपनी ताकत दिखाने की योजना बनाई है।