रायपुर 10 मई- प्रदेश के शिक्षाकर्मियों द्वारा अपने संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार किए जा रहे प्रदर्शन एवं कल आयोजित होने वाले महापंचायत के बीच में सरकार की ओर से खुशखबरी के संकेत मिल रहे हैं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने यह संकेत दिया है कि शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमेटी बना दी गई है कमेटी शीघ्र ही मध्य प्रदेश जाकर अन्य सभी मुद्दों का अध्ययन करेगी और रिपोर्ट सरकार को देगी सरकार इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लेगी इस बीच इस तरीके से बयान आना निश्चित रूप से शिक्षाकर्मियों के लिए कुछ राहत भरी खबर हो सकती है किंतु शिक्षाकर्मियों की माने तो शिक्षाकर्मियों की आरोप है कि सरकार द्वारा कमेटी बनाकर बार-बार उसकी समय-सीमा वृद्धि कर दी जाती है और उस पर निर्णय नहीं लिया जाता है इससे ही शिक्षाकर्मियों में भारी आक्रोश पनप रहा है जिसके कारण प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए रायपुर आने का आह्वान शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने किया है