राजनांदगांव 19 अगस्त 2018। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर राजनांदगांव जिलाध्यक्ष श्री गोपी वर्मा ने प्रांतीय पदाधिकारी शैलेंद्र यदु,बाबूलाल लाडे की विशेष उपस्थिति में जिला इकाई की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रुप से वर्ष बंधन मुक्त संविलियन, मिशन पदोन्नति लक्ष्य क्रमोन्नति, राज्य स्तरीय सम्मेलन ,जिला स्तरीय सम्मेलन, व संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की वेतन आबंटन संबंधी बातों पर आज पूर्व सांसद व वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव जी से विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। श्री गोपी वर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अति शीघ्र जिला स्तरीय और प्रांत स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा तथा जिला स्तरीय शिक्षाकर्मियों के समस्याओं के लिए जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 8 वर्ष से कम शिक्षाकर्मियों के जुलाई माह के वेतन आबंटन हेतु जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर वेतन भुगतान हेतु आबंटन की मांग की जावेगी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय पदाधिकारी शैलेंद्र यदु,बाबूलाल लाडे,जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा,मनीष पसीने,ललिता कन्नोजे,सहित जिला संगठन के पदाधिकारीगण व ब्लॉक अध्यक्ष संजय राजपूत,अनिल शर्मा,श्री हरि,निर्मला कसारे,गिरीश हिरवानी, के0एल0देशमुख सहित शिक्षक /शिक्षिकाएं साथी उपस्थित थे।