सूरजपुर 13 सितंबर 2018।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल रंजय सिंह प्रांतीय महामंत्री एवं अजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर समस्याओं के निदान हेतु विस्तार से चर्चा किया ।
रंजय सिंह ने बताया कि अंशदायी पेंशन योजना की राशि कटौती के बाद भी अभी तक खाता में जमा नही हुआ है जिसे समय सीमा निर्धारित कर जल्द खाता में जमा करने हेतु मांग किया गया ।
जिला सीईओ ने जल्द खाता में जमा करने हेतु पत्र जारी कर समय सीमा के अंदर राशि खाता में जमा करने हेतु निर्देश देने की बात कही ।
जिला के अधिकारियों से संविलियन आदेश जारी करने की भी मांग की गई जिस पर अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह आदेश जारी करने की बात कही गई ।
साथ ही आजाक विभाग के जून माह के लंबित वेतन एवं शिक्षक पंचायत संवर्ग के नियमित वेतन भुगतान करने की मांग की गई ।
जिला सीईओ ने आजाक के जून माह की वेतन में ट्रेजरी से आपत्ति का जल्द निराकरण कर वेतन भुगतान कराने की बात कही । समय सीमा में वेतन भुगतान हेतु सभी सीईओ एवं बीईओ को निर्देश करने की बात कही । प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक पंचायत / एलबी संवर्ग की उच्च शिक्षा ग्रहण करने , प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने अनापत्ति आवेदन विकास खण्ड में लम्बे समय से लंबित होने के संबंध में जल्द अनुमति /अनापत्ति प्रदाय करने की मांग की गई ।
जिला सीईओ साहब ने शीघ्र विकास खण्ड को निर्देश जारी कर जल्द अनुमति /अनापत्ति प्रदाय कराने की बात कही ।
अजय कुमार सिंह जिला अध्यक्ष ने लंबित अवकाश प्रकरण , वेतन , एरियर्स भुगतान हेतु जल्द भुगतान करने की मांग की गई ,जिला पंचायत सीईओ द्वारा जिला पंचायत में अवकाश प्रकरण का जल्द निराकरण करने की बात कही एवं साथ ही विकास खण्ड में लंबित प्रकरण हेतु शीघ्र निराकरण वावत निर्देश देने की बात कही
प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष भूपेश सिंह , जिला सचिव चन्द्र विजय सिंह , जिला मीडिया प्रभारी नन्द किशोर साहू , जिला महामंत्री विजेन्द्र साहु, जिला महासचिव राजेन्द्र नायक,रहमान खान,संगठन मंत्री घनश्याम सिंह,जिला प्रवक्ता सह IT cell प्रभारी मिथिलेश पाठक ब्लाक अध्यक्ष रामानुजनगर पीताम्बर सिंह , भैयाथान ब्लाक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह और दयानंद राजवाडे सहित इत्यादि उपस्थित रहे ।