शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली बाईक रैली.. प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
385

बालोद– पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज सोमवार जिले के शिक्षकों एवं एनपीएस कर्मचारियो ने बाईक रैली निकाल कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर मोर्चा के जिला बालोद के घटक संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आज बाजार आधारित अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम आज बालोद जिला कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला इकाई बालोद के विकास खंड डौंडी, डौंडीलोहारा, गुरुर, बालोद व गुंडरदेही के शिक्षक शिक्षिकाओं ने 2:45 बजे घोटिया चौक,झलमला, जिला बालोद से बाइक रैली निकालकर ज्ञापन सौपने हेतु सहभागिता निभाई।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा गत चुनावी जनघोषणा पत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को पूर्व में जो पेंशन व्यवस्था (पुरानी पेंशन) थी को देने का वायदा किया गया था, परन्तु आज पर्यत्न तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागु नही की गई I विदित हो कि 2004 के बाद से केंद्र तथा अनेक राज्य द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन पेंशन देना आरम्भ किया गया। नवीन पेंशन चूंकि शेयर बाज़ार आधारित योजना है। इसमें कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात अल्प पेंशन का भुगतान किया जाता है, जिसमे बुढ़ापे की अवस्था मे जीवन निर्वाह असंभव है।
आज ज्ञापन सौंपने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप कुमार साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, बीरबल देशमुख जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, वीरेंद्र देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमती नीता बघेल, जिला महामंत्री संतोष देवांगन,ब्लॉक अध्यक्ष गुरुर सूरज गोपाल गंगबेर, डौंडी गजेंद्र रावटे, गुंडरदेही राजेंद्र देशमुख ,डौंडीलोहारा माधव साहू ,श्रीमती मधुमाला कौशल अंजूलता योगी हरीश साहू, रघुनंदन गंगबोइर,गिरधर राम साहू ,जगत राम साहू ,ईश्वरलाल लेंडिया, सुरेश कुमार बंजारे, टिकेश्वर सिन्हा, नितीन सोनबरसा ,कौशल कुमार ठाकुर, रामदास साहू ,धनराज साहू ,परमानंद साहू, देवनारायण सिन्हा ,शिवेंद्र बहादुर साहू ,सोमन लाल नागवंशी, दुखत राम बैका, घनश्याम नागवंशी, राम सिंह ठाकुर, श्रीमती योगिता यादव ,श्रीमती किरण कोसमा ,श्रीमती सरिता देवान,श्रीमती चित्ररेखा नागवंशी ,प्रीति दुबे, तुकाराम साहू, एन के साहू ,होम लाल पटेल, डीआर ठाकुर, अजय साहू ,मोहित सुरेंद्र, नंदकिशोर यादव ,महेंद्र कुमार चौधरी, लालमणि साहू,महेंद्र कुमार टांडिया, लीलाधर ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.