बालोद 04 जून 2018। जिला संचालक श्री दिलीप कुमार साहू के नेतृत्व में जिला बालोद अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु जिला पंचायत बालोद में जिला सीईओ श्री कटारा जी के निर्देशानुसार श्री बी के वर्मा(जिला सहायक परियोजना अधिकारी बालोद)से मुलाकात व ज्ञापन सौंपकर लंबी चर्चा की गई ।
जिला संघ की ओर से लंबित पदोन्नति के मुद्दे पर अपना पक्ष रखा गया,जिसमें छ. ग.शासन के निर्देशानुसार अप्रेल 2018 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का अद्यतन कर सूची जारी कर शासन से रिक्त पद मांगकर सहायक शिक्षक (पं.) से शिक्षक(पं.) व शिक्षक(पं.) से व्य्याख्याता(पं.) में पदोन्नति देने का आग्रह किया,जिस पर वर्मा जी ने कहा,कि 15 जून तक ब्लॉकवार वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्देश समस्त BEO को दे दिया गया है।पदोन्नति हमारी प्रथम प्राथमिकता है।जिले मे न्यायालयीन प्रकरण के चलते कला संकाय के वर्ग 3 से 2 के पदोन्नति निराकरण उपरांत कर दिए जाने की जानकारी दी गई ।
अप्रशिक्षितो को संचानालाय के आदेशानुसार समयमान,पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ,इंक्रीमेंट का लाभ देने हेतु पक्ष रखा गया,जिस पर वर्मा जी ने लाभ मिलने की बात बताई व अतिशीघ्र BEO को लाभ प्रदान करने पत्र जारी करने का आश्वासन दिया।
वर्ष 2012से लागू अंशदायी पेंशन योजना का लाभ आजपर्यंत RMSA व SSA के साथियों को नही मिल पा रहा है,इन मदों में कार्यरत पंचायत शिक्षकों के मूलवेतन के 10% व इतनी ही नियोक्ता की राशि जो कि लाख भर से ऊपर है,अतिशीघ्र ब्लॉक से मंगाकर प्रानखाते में जमा करने के आग्रह पर आश्वासन मिला कि राशि ब्लॉक से मंगा ली गई है,अब प्रानखाते में जमा कर दी जाएगी।
अनुमति लेकर निम्न पद से उच्च पद पर गए पंचायत शिक्षक जिन्होंने अब 8 वर्ष पूर्ण कर लिए है,उनको पुनरीक्षित वेतनमान का आदेश अतिशीघ्र जारी करने के आग्रह पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा देते हुए सप्ताह भर में आदेश जारी होने का भरोसा दिया।
28 मई को जिला पंचायत से जारी समयमान वेतनमान प्रस्ताव अनुमोदन सूची मे हुई त्रुटियो के निराकरण व छूटे पात्रताधारियो की पूरक सूची शीघ्र जारी करने पर सहमति बनी।
आज मुलाकात करने वालों में जिलासंचालक दिलीप साहू,प्रदेश सहसंचालक प्रदीप साहू,जिला सहसंचालक रामकिशोर खरांशु रघुनंदन गंगबोइर,पवन कुम्भकार,शिव शांडिल्य,हेमलाल जोशी, ब्लॉक सहसंचालक हरीश साहू,ईश्वर लेंडिया,एलेन्द्र यादव,अश्वनी सिन्हा,विवेक ध्रुवे,कामेश्वर सिन्हा,गिरीश ठाकुर आदि पंचायत संवर्ग के पदाधिकारी शामिल रहे।