रायपुर 29 अक्टूबर 2020।छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय डेलिगेशन टीम ने आज लोक शिक्षण संचनायल के आमंत्रण पर सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति के सम्बंध में 2 घण्टे तक मैराथन वार्ता की इस दौरान समस्त बिंदुओं पर बात रखी गई आज की चर्चा में लोक शिक्षण के सह संचालक काबरा साहब कौशल सर वित्त विभाग
सहायक संचालक अशोक बंजारा जी व अन्य अधिकारियों से चर्चा हुई इस दौरान सहायक शिक्षको के वेतन निर्धारण में हुई खामियों 23 साल की सेवा के बाद भी क्रमोन्नती वेतन न मिल पाना सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का कारण बना चर्चा के दौरान सम्पूर्ण दस्तावेजो को प्रस्तुत किया गया। आला अधिकारियों ने समस्याओ को समझते हुए जल्द से जल्द इस समस्याओ के निराकरण के लिए अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजेगे इस दौरान डेलिगेशन टीम में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव अजय गुप्ता सी डी भट्ट सिराज बक्श शिव सारथी बसन्त कौशिक छोटे लाल साहू राजकुमार यादव बी पी मेश्राम ईस्वर चन्द्राकर संतोष बंजारे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के सम्बंध में उच्च अधिकारियों को हर पहलू से अवगत कराया गया है हमारी चर्चा तथ्यात्मक रही हमने विसंगति के कारणों को स्पष्ट रूप से रखा जिसके बाद आला अधिकारियों ने माना कि सहायक शिक्षको के वेतन में विसंगति तो है और इस समस्या का जो भी उचित हल होगा उसे वे उच्च स्तर पर प्रस्तुत करेंगे।जल्द ही कमेटी वेतन विसंगति के निदान के सम्बंध में पूरी जानकारी बनाकर फाइल वित्त विभाग व मुख्य सचिव को सौपेंगे ।