बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में पिछले दिनों 18 दिनों के आंदोलन उपरांत सहायक शिक्षकों को शासन के आदेश से अकार्य दिवस मानकर दिसंबर माह का वेतन रोका गया है! वहीं शासन से आंदोलन अवधि के वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी न पाने से आंदोलन में शामिल सहायक शिक्षक दिसंबर माह के वेतन से वंचित है! साथ ही जिले के कुछ विकास खंडों में कार्यरत कुछ सहायक शिक्षकों के साथ ऐसा मामला भी सामने आया है कि जो सहायक शिक्षक विगत दिनों हड़ताल पर नहीं थे बल्कि लगातार अपने अपने संस्था में जाकर अपने कर्तव्य निर्वहन किए उनका भी दिसंबर माह का वेतन रोका गया है ! जानकारी के अनुसार आंदोलन में शामिल नही रहे डौंडी विकास खंड में 16, गुरूर में 4 ,गुंडरदेही में 4 व डौंडी लोहारा में लगभग 10 सहायक शिक्षकों के भी अधिकारियों ने अभी तक वेतन भुगतान नही किया है! अधिकारियों के इस रवैये पर टीचर्स एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी व्यक्त किया है! इससे सहायक शिक्षकों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है! ।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शासन से शीघ्र आंदोलन अवधि के वेतन भुगतान के आदेश जारी करने की मांग की है व आंदोलन में नही रहे सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र करने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है!
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर सहित सभी पदाधिकारियों ने शासन से हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी करने सहित हड़ताल में नही रहे सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग स्थानीय अधिकारियों से किया है!