वार्षिक वेतन वृद्धि रोक आदेश वापस लेने हेतु सौंपा ज्ञापन…पूर्व कलेक्टर की विदाई एवं नए कलेक्टर का किया स्वागत
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं व्यायाम शिक्षक संघ ने दिनांक 2 जून 2020 को जिला कोंडागांव के नए कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा जी का स्वागत करते हुए कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि रोक संबंधित वित्त विभाग के निर्णय को वापस लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर सचिव वित्त विभाग, एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा । एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने जिला कलेक्टर को चर्चा के दौरान बताया कि सभी शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक आपके मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने हेतु शिक्षण कार्य एवं खेल गतिविधियों का निरंतर क्रियान्वयन करेंगे । जिस पर कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वार्षिक कार्य योजना तैयार कर कार्य करने का सुझाव दिया ।
इससे पूर्व 01 जून 2020 संध्याकालीन बेला में व्यायाम शिक्षक एवं टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोण्डागांव के पूर्व कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम जी को शासन के दिशा निर्देशानुसार जिला के विकास एवं निर्माण कार्यों के सफल क्रियान्वयन,कुशल पथ प्रदर्शक, उचित मार्गदर्शक, सामाजिक कार्यों में कुशल नेतृत्व के लिए बधाई प्रदान करते हुए विदाई दी । पूर्व कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टेकाम ने अपने कार्यकाल के दौरान खेल गतिविधियों एवं उनके क्रियान्वयन हेतु सभी के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं नए कलेक्टर के साथ खेल गतिविधियों को निरन्तरता बनाए रखने हेतु सामूहिक प्रयास से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की ।
जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी आदेश जारी किए जाने पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन शासन को पहले ही दे चुके हैं और साथ ही कोविड-19 संकटकाल में शासन के निर्देशानुसार सेवा भाव से विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं उसके बावजूद यदि वार्षिक वेतन वृद्धि जो कि सभी कर्मचारियों का अधिकार है, उसे रोका जाना उचित नहीं है । यह कर्मचारी विरोधी निर्णय है, जिससे कर्मचारियों में हताशा व कार्यकुशलता अभिरुचि में भी गिरावट आने की संभावना है ।
मुलाकात के दौरान एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह एवं व्यायाम शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, एसोसिएशन प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक बी.जॉन,श्रीमती सरोज मंडावी, लीना तिवारी, दंतेश्वरी नायडू, सुधा तिवारी, रामेश्वर राव, कृष्ण कुमार यदु, विकास गुप्ता, गुप्तेश्वर नाग, सपन मुखर्जी, एसोसिएशन पदाधिकारी यादवेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार राठौर, इरसाद हुसैन अंसारी, गुरदीप छाबड़ा, साधुराम मरकाम, मन्नाराम नेताम, अनिल कोर्राम, चंद्रेश चतुर्वेदी, अनूप विश्वास आदि सम्मिलित रहे ।