जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने श्री गोकुल रावटे सीईओ जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंप कर लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अधिकारियों / कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
सौपे गए ज्ञापन में मांग किया गया है
1, मतदान केन्द्र में कूलर, पंखा ,कुर्सी, टेबल, दरी, गद्दा, मटके में पानी, आदि ब्यवस्था की जिम्मेदारी हेतु सचिव या सरपंच को आदेशित किया जावे।
2, मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईया को मतदान टीम के लिए निःशुल्क भोजन पकाने का निर्देश दिया जावे
3, सामग्री उठाव व जमा स्थल पर गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था किया जावे
4, मतदान सामग्री व प्रपत्र जमा करने में असुविधा होती है, पहले से किस क्रम में जमा करना है इसकी जानकारी नही दी जाती, जमा करते समय ही जानकारी दी जाती है जिससे मतदान दल को परेशानी का सामना करना पड़ता है, अतः मतदान सामग्री व प्रपत्र जमा करने की सूची व क्रम की जानकारी चुनाव प्रशिक्षण में ही दिया जावे।
5, मतदान पश्चात सामाग्री जमा करने पर्याप्त काउन्टर व सरल प्रक्रिया अपनाया जावे।
6, रिजर्व ड्यूटी में लगे मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को मानदेय दिया जावे।
7, रिजर्व ड्यूटी में जिन मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों नाम रहता है उनका ड्यूटी लगा दिया जाता है पर उन्हें मानदेय नही दिया जाता, उन्हें भी मानदेय दिया जावे।
8, पति – पत्नी दोनों कर्मचारी है तो दोनों में से एक को निर्वाचन दायित्व से छूट दिया जावे
9 – निर्वाचन अधिकारी/ कर्मचारियों के मानदेय को चुनाव संपन्न होने के एक सप्ताह के भीतर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया जावे।
पिछले विधानसभा चुनाव 2023 में कम दर पर भुगतान होने के कारण पूरक बिल से भुगतान हुआ । ऐसी स्थिति इस चुनाव में निर्मित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
10, पुरुष कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त कर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी काटकर किसी भी स्थिति में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाई जावे।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, टीचर्स एसोसिएशन के जिला सचिव बोधीराम साहू, विजय प्रधान, आशीष सिंह, शिव पटेल, शालेय शिक्षक संघ से संजय दुबे, संतोष तिवारी ,अरुण शर्मा, रुद्रमणि तिवारी, संजय राठौर, धनंजय शुक्ला ,केशव साहू, विश्कान्त शर्मा, संयुक्त शिक्षक संघ से शरद राठौर, सुखचैन दास, पूनित मधुकर, शामिल थे।