बिलासपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बिलासपुर (छ. ग.) ने बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह जी से भेटकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया गया है तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा विधान सभा मे पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है छत्तीसगढ़ में भी इसके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए मुख्यमंत्री जी को माँग को अनुशंसा सहित भेजकर मांग को पूरा कराने का पहल करने का आग्रह किया जिस पर विधायक जी ने तत्काल मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजा ।
ज्ञापन सौपने वालों में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, प्रदेश सह संयोजक कौस्तुभ पांडे,बिलासपुर जिला संयोजक, संतोष सिंह,जिला संयोजक सुनील यादव, बिल्हा ब्लॉक संयोजक साधेलाल पटेल, नर्मदा प्रसाद गढेवाल, जय कौशिक,आशीष गुप्ता, निर्मल कौशिक, राजेश पांडेय,डॉ.आदित्य पांडेय, आलोक पांडेय, ,नवीन चौधरी आशुतोष शुक्ला, डा.रमाकांत शर्मा, कौशल तिवारी,कमल नारायण गौरहा,दीपक चौधरी,भूपेंद्र शर्मा,राजेश मिश्रा,सूर्यप्रकाश कश्यप,प्रशांत पांडेय,सुशील कैवर्त्य,सत्यवान विश्वकर्मा,सुभाष त्रिपाठी,बसंत नेताम हेमंत शर्मा,जुगेश्वर पटेल आदि शामिल थे ।